अंतरराष्ट्रीय: चीनी ओलंपिक प्रतिनिधिमंडल के लिए बधाई संदेश

बीजिंग, 12 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद ने रविवार को पेरिस ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले चीनी प्रतिनिधिमंडल को बधाई संदेश भेजा। बधाई पत्र में कहा गया है कि 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में चीनी खिलाड़ियों ने बड़ी मेहनत से 40 स्वर्ण, 27 रजत और 24 कांस्य पदक जीते। उन्होंने मातृभूमि और चीनी लोगों के लिए सम्मान जीता।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति और राज्य परिषद हार्दिक बधाई और संवेदना देती है। वर्तमान ओलंपिक खेलों में प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों ने चीनी खेल भावना और ओलंपिक भावना का विकास करते हुए बड़ी मेहनत से प्रतिस्पर्धा की।
चीनी खिलाड़ियों ने विभिन्न देशों और क्षेत्रों के खिलाड़ियों के साथ निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा की, मित्रवत आदान-प्रदान किया और मित्रता बढ़ाई।
इससे पूरी दुनिया के सामने चीन की शक्ति व शैली का प्रदर्शन किया गया और चीन की आवाज व चीन की भावना का प्रचार-प्रसार किया गया। चीनी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी चीनी लोग उत्साहित हुए।
आशा है कि आप लोग मजबूत खेलकूद देश बनाने के लक्ष्य की दिशा में लगातार नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे और नागरिकों में खेलकूद के प्रति उत्साह बढ़ाएंगे, ताकि चीनी शैली के आधुनिकीकरण से मजबूत देश बनाने और राष्ट्रीय पुनरुत्थान का महान कार्य बढ़ाने में नया योगदान किया जाए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Aug 2024 9:10 PM IST