राजनीति: बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार पर राहुल गांधी बात करते तो अच्छा होता टी राजा
रायपुर, 12 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से बांग्लादेश के नए प्रधानमंत्री को बधाई दिये जाने को लेकर तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा ने उनकी आलोचना की है।
उन्होंने कहा कि बधाई देने से पहले हिंदुओं पर जो अत्याचार और नरसंहार हुआ, इस मुद्दे पर राहुल गांधी बात करते तो ज्यादा अच्छा होता। लेकिन ऐसा न कर उन्होंने कांग्रेस की हिंदू विरोधी सोच को उजागर कर दिया है।
उन्होंने कहा कि जब बांग्लादेशियों की रक्षा के लिए 1971 में पाकिस्तान को घुटनों के बल झुका सकते हैं, तो बांग्लादेश में घुसकर हिंदू विरोधी सोच को भी समाप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वहां जो हो रहा था उसे रोका है।
हर देश के प्रधानमंत्री आज मोदी जी को झुक कर प्रणाम करते हैं। यह पीएम मोदी की शक्ति है और अब बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित हैं।
तेलंगाना छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में नक्सली घटना कंट्रोल में थी। कांग्रेस के कार्यकाल में यह बढ़ा। अगर आप इतिहास देखेंगे, तो जब-जब कांग्रेस का राज रहा है नक्सली घटनाएं बढ़ी हैं। नक्सलियों को पीछे से सपोर्ट करने वाली कांग्रेस पार्टी है।
टी राजा ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी को अगर संविधान पर भरोसा होता तो वह वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का विरोध क्यों करती। कांग्रेस ने संविधान को सर्वनाश करने का काम किया है। कई बार संविधान को तोड़-मरोड़ कर संशोधन किया गया। ये लोग संविधान की रक्षा की बात करते हैं, जो हास्यास्पद है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Aug 2024 9:27 PM IST