राष्ट्रीय: उत्तर प्रदेश मात्र एक घंटे की बारिश में जलमग्न हुआ खुर्जा शहर का कबाड़ी बाजार
बुलंदशहर, 12 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के खुर्जा जिले में सोमवार को एक घंटे की बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। खुर्जा का कबाड़ी बाजार पूरा जलमग्न हो गया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश का खुर्जा जिला देश ही नहीं, पूरी दुनिया में पॉटरी नगर के रूप में पहचाना जाता है। लेकिन यहां पर एक घंटे की बारिश के बाद, जो स्थिति पैदा हुई है, उसने सभी को हैरान कर दिया है। यहां का कबाड़ी बाजार पूरा जलमग्न हो गया। इसने खुर्जा नगर पालिका द्वारा किए जा रहे सफाई अभियानों की पोल खेल कर रख दी।
बारिश के बाद खुर्जा शहर के कबाड़ी बाजार से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उससे लग रहा है कि यहां नहर बह रही है। कुछ देर की बारिश में गली में लोगों के कमर से ऊपर तक पानी जमा हो गया।
गली के दोनों तरफ मौजूद दुकानों में भी बरसात का पानी घुस गया है। भारी जलजमाव के कारण यहां पर व्यापारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है।
बता दें कि प्रदेश भर में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम बदलने के कारण यहां पर तापमान में भी कमी देखी गई है। सबसे कम तापमान यूपी के गाजीपुर में 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की चेतावनी दी है। इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाके शामिल हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Aug 2024 10:19 PM IST