राजनीति: दिल्ली स्वतंत्रता दिवस पर बाबरपुर में तिरंगा उत्सव आयोजित करेगी 'आप' सरकार
नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। 15 अगस्त को 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं। इस बार दिल्ली की 'आप' सरकार इस दिन बाबरपुर में तिरंगा उत्सव का आयोजन करेगी।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि 15 अगस्त को बाबरपुर विधानसभा के बस टर्मिनल पर शाम 4 बजे केजरीवाल सरकार तिरंगा उत्सव आयोजित करेगी।
दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता सेनानी प्रकोष्ठ द्वारा बाबरपुर बस टर्मिनल के पास यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
गोपाल राय ने बताया कि तिरंगे ने स्वतंत्रता आंदोलन में देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया था। तिरंगा स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरक था और स्वतंत्रता के संकल्प को जागृत करने वाला था।
देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने के लिए तिरंगा उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा।
गोपाल राय ने बताया कि हर साल इस उत्सव का आयोजन करके हम अपने देश के शहीदों को नमन करते हैं। तिरंगा उत्सव के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश करते हैं कि हमें अपने परिवार के साथ-साथ देश के लिए भी जीना है।
इस उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नाट्य-नाटिका के माध्यम से उन शहीदों को याद किया जाएगा, जो लोगों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा जगाने का प्रयास करते हैं।
मंत्री ने बताया बाबरपुर विधानसभा के बस टर्मिनल में हम लोग हर साल ईद मिलन, दीपावली मिलन और तिरंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन करते हैं।
इस तिरंगा उत्सव कार्यक्रम में सभी धर्म और सभी समाज के लोग एक साथ मिलकर शहीदों को याद करेंगे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया और इस देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Aug 2024 9:30 PM IST