अपराध: गवर्नर बोस ने किया आरजी कर अस्पताल का दौरा, प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को दिया न्याय का भरोसा
कोलकाता, 15 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंदा बोस गुरुवार दोपहर 'आरजी कर' मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
राज्यपाल बोस ने पिछले सप्ताह अस्पताल परिसर में एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुए जघन्य बलात्कार और हत्या के खिलाफ वहां प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों से बातचीत की।
प्रदर्शनकारियों को न्याय के लिए उनके आंदोलन में पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन देने के अलावा राज्यपाल बोस ने बुधवार को आधी रात में तोड़फोड़ की गई आपातकालीन यूनिट की स्थिति का भी जायजा लिया।
राज्यपाल को प्रदर्शनकारी मेडिकल स्टाफ से यह कहते हुए सुना गया कि, "पहले मैं स्थिति का जायजा ले लूं। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि भविष्य में इस मामले में जो भी कदम उठाए जाएंगे, वे आप सभी से चर्चा करने के बाद ही उठाए जाएंगे।"
बाद में मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल बोस ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में 'आरजी कर' में जो कुछ भी हुआ, वह मानवता पर एक धब्बा है।
राज्यपाल ने कहा, "मैं ऐसी चीजों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करूंगा। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मांग सिर्फ यही है कि असली दोषियों को पकड़ा जाए और उन्हें सजा दी जाए। छात्र देश का भविष्य हैं। उनकी बात सही तरीके से सुनी जानी चाहिए।"
उन्होंने अस्पताल परिसर में आधी रात को हुई तोड़फोड़ के दौरान पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा, "क्या उस समय अस्पताल में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी?"
इससे पहले बुधवार शाम को ही राज्यपाल ने एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार को पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति की जिम्मेदारी लेनी होगी।
राज्यपाल ने कहा, "कैंपस में हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए। राज्य सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी को एकजुट होना होगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Aug 2024 6:20 PM IST