आपदा: सांसद अनुराग ठाकुर ने ऊना के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
ऊना, 15 अगस्त (आईएएनएस)। ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के सीमांत गांव बाथू और बाथड़ी में रविवार को भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण उद्योग जगत को हुए सैकड़ों करोड़ रुपए के नुकसान का जायजा लेने के लिए सांसद अनुराग ठाकुर गुरुवार को मौके पर पहुंचे। इस दौरान एसडीएम राजीव ठाकुर और भाजपा नेता रामकुमार भी उनके साथ थे।
बता दें कि बाढ़ के चलते कई उद्योग पूरी तरह तबाह हो गए, और एक पेट्रोल पंप भी बह गया। बाढ़ के पानी में बहकर तीन बालिकाओं की भी मौत हो गई। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र में पहले कभी इतनी भीषण बाढ़ की घटना नहीं देखी गई थी। उन्होंने बाढ़ प्रभावित उद्योगपतियों और स्थानीय लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
सांसद ठाकुर ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ ने सैकड़ों करोड़ रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा नुकसान औद्योगिक क्षेत्र को हुआ। स्थानीय लोगों को भी नुकसान झेलना पड़ा है। एक पेट्रोल पंप बाढ़ के पानी की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया।
सांसद ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जल्द ही नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि प्रभावितों को शीघ्र सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि इस आपदा का एक प्रमुख कारण खनन है। आखिर सरकार खनन माफिया को संरक्षण क्यों दे रही है।
सांसद ठाकुर ने कहा, “सरकार को मामले की गहराई से जांच करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर यह घटना रात में हुई होती, ताे अधिक नुकसान हो सकता था। करोड़ों रुपए का नुकसान केवल एक क्षेत्र में हुआ है। अवैध खनन के कारण इंडस्ट्री काे बड़ा नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि घटना की आशंका जताने के बावजूद माइनिंग व इंडस्ट्री विभाग और स्थानीय प्रशासन कहां था?”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Aug 2024 6:45 PM IST