अपराध: पटना में स्कूटर मैकेनिक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पटना, 15 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ी घटना घटी है। यहां पर गुरुवार को एक स्कूटर मैकेनिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के पत्थर की मस्जिद के पास अज्ञात अपराधियों ने एक स्कूटर मैकेनिक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद मैकेनिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस और पटना एएसपी आरएस शरद अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठे किए और आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने दावा किया कि वारदात में शामिल आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गया है और लोगों में आक्रोश है। पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर तैनात हैं और स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं।
पटना सिटी एएसपी शरद ने बताया कि मृतक राजू (22) खाजेकलां थाना क्षेत्र का निवासी था और बाइक मैकेनिक का काम करता था। शाम सात बजे पुलिस को फोन के माध्यम सूचना मिली कि एक व्यक्ति को गोली मारी गई है। व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
पुलिस सीसीटीवी और अन्य माध्यम से साक्ष्य संकलन का कार्य कर रही है। अभी तक हत्या का कारण पता नहीं चला है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Aug 2024 9:55 PM IST