राजनीति: हरियाणा में फिर से आ रही कांग्रेस की सरकार रणदीप सुरजेवाला

हरियाणा में फिर से आ रही कांग्रेस की सरकार  रणदीप सुरजेवाला
हरियाणा में 1 अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की घोषणा की। आयोग के मुताबिक वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।

नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा में 1 अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की घोषणा की। आयोग के मुताबिक वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।

कांग्रेस पार्टी ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही हरियाणा का इंतजार पूरा होने जा रहा है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि पहली अक्टूबर को, पहले पहर में ही भाजपा की विदाई पर जनता की मुहर लग जाएगी। 'अबकी बार हरियाणा में फिर से कांग्रेस की सरकार' आ रही है। जनता के जनमत से विश्वासघात करके बनी भाजपा सरकार ने चौसर की तरह फांस कर हरियाणा को चौतरफा चौपट करने का पाप किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के डबल इंजन ने एक तरफ हरियाणा के किसानों को अपने खेत-खलिहान छोड़कर बार-बार न्याय की गुहार लिए दिल्ली के दरवाजे पर दस्तक देने को मजबूर किया। दूसरी तरफ लाठी-डंडे, कील-कांटे से लैस अपने सारे क्रूर तंत्र को झोंककर, हर दिन धरती पुत्रों की आवाज़ दबाने, आंदोलन का दमन करने और साजिशें रचने में पूरी ताकत लगा दी। किसानों की शहादत के बाद भी एमएसपी पर धोखा ही दिया गया। हरियाणा के नौजवानों से सेना में जाने का सपना छीनकर, उन्हें बेरोजगारी के अग्निपथ पर धकेल दिया गया। भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाती हरियाणा की पहलवान बेटियों को पुलिस से सड़कों पर घसीटवाया और पिटवाया गया। नकल माफियाओं और पेपर लीक के सरगनाओं का आतंक ऐसा है कि हरियाणा में एक भी भर्ती परीक्षा ठीक से होना मुश्किल रहा।

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि भाजपा-जजपा की पर्ची और खर्ची वाली सरकार ने भर्ती के नाम पर युवाओं को सिर्फ धोखा दिया। जो हरियाणा पहले समृद्धि की पहचान रहा, उसे भाजपा-जजपा की सरकार ने अपराधियों का अड्डा बना दिया। आए दिन अपराध की घटनाएं हरियाणा के हर इलाके से सुर्खियां बनती रहीं। जनता ने अब भाजपा के पर्दे के पीछे का छुपा खेल भी समझ लिया है और इस बार सारा हिसाब बराबर होगा। हरियाणा की जनता अब भाजपा के हर धोखे, भ्रष्टाचार, अन्याय और अत्याचार का जवाब देने जा रही है। अब कांग्रेस का हाथ और हरियाणा का साथ मिलकर, प्रदेश को फिर से उन्नति और खुशहाली के पथ पर लेकर जाने को तैयार है।

--आईएएनएस

जीसीबी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Aug 2024 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story