राजनीति: कन्नौज मामला नवाब सिंह यादव की जमानत पर सुनवाई अब शनिवार को

कन्नौज मामला  नवाब सिंह यादव की जमानत पर सुनवाई अब शनिवार को
कन्नौज में किशोरी के साथ बलात्कार के प्रयास के मामले में जेल में बंद नवाब सिंह यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई आगे बढ़ा दी गई है। अब कोर्ट शनिवार को जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। वहीं, शुक्रवार को भी इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई।

कन्नौज, 16 अगस्त (आईएएनएस)। कन्नौज में किशोरी के साथ बलात्कार के प्रयास के मामले में जेल में बंद नवाब सिंह यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई आगे बढ़ा दी गई है। अब कोर्ट शनिवार को जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। वहीं, शुक्रवार को भी इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई।

इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान इस केस को देख रहे नवाब सिंह यादव के वकील शिव कुमार ने बताया कि शनिवार को नवाब सिंह यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। जहां तक बात है डीएनए टेस्ट की तो संबंधित व्यक्ति की सहमति के बिना डीएनए जांच नहीं हो सकती। अगर आरोपी डीएनए जांच के लिए राजी हो जाता है तो मान लेना चाहिए कि वह निर्दोष है।

वकील के अनुसार, नवाब सिंह को फंसाने की कहानी बनाई जा रही है। वह किसी न किसी प्रकार से प्रायोजित है। वहीं, इस पूरे मामले में पीड़िता की बुआ फरार है। पुलिस लगातार बुआ की तलाश कर रही है। बुआ के फोन से ही पीड़िता ने पुलिस नंबर-112 डायल किया था।

इधर, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नवाब सिंह समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है। इस मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी पर हमलावर है।

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपराधियों को संरक्षण देती है। वह ऐसा संदेश दे रहे हैं कि कोई अपराध करेगा तब भी समाजवादी पार्टी में उसका संरक्षण होगा। यह तो वही बात हुई कि लड़के हैं गलती हो जाती है और मैं इसका कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, कानून अपना काम करेगा।

अयोध्या और कन्नौज में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पर उन्होंने कहा कि यह बनाकर वह क्या संदेश देना चाहते हैं। क्या समाजवादी पार्टी कानून से मान्यता प्राप्त जांच एजेंसी है। ऐसे में जब कन्नौज से लेकर अयोध्या तक बहुत गंदे आरोप लगे हों, उनका वही आचरण है, लड़के हैं गलती हो जाती है। इस तरह के रास्ते अपनाने वाली समाजवादी पार्टी का सफाया होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Aug 2024 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story