राजनीति: झारखंड में चुनावी अभियान में जुटी भाजपा, हिमंता बोले - 'अगली सरकार हमारी'
रांची, 16 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के अभियान में जुटी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को रांची में पार्टी के करीब 500 मंडलों के अध्यक्षों का बड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया।
सम्मेलन में असम के सीएम एवं झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा, पार्टी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राज्य भर से जुटे मंडल अध्यक्षों के साथ चुनावी रणनीति और पार्टी का एजेंडा साझा किया। सभी ने एक स्वर में विधानसभा का चुनाव जीतने और राज्य में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने मंडल अध्यक्षों से कहा कि जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है। राज्य की मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है। युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का मामला हो या फिर पिछड़ों-दलितों का आरक्षण बढ़ाने की बात हो, इस सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों को इस सरकार ने अपने वोट बैंक के लिए संरक्षण दिया। यहां की डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है। हमें इन तमाम मुद्दों को हर गांव और हर बूथ तक पहुंचाना है। हमें संकल्प लेना है कि जब तक हम इस सरकार को गद्दी से हटा नहीं देते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मंडल अध्यक्षों को ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता सर्वोपरि हैं। कार्यकर्ता ही हैं, जो पार्टी की रणनीति को धरातल पर उतारते हैं। हमें राज्य में इस बार सरकार बनानी है, यही संकल्प लेकर यहां से जाएं और एक-एक बूथ पर पार्टी का संदेश पहुंचाएं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने विधानसभा में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी, लेकिन अब उससे साफ मुकर गए हैं। इसी तरह महिलाओं को हर साल 72 हजार देने, वृद्धों-विधवाओं को ढाई हजार पेंशन देने, पांच लाख युवाओं को नौकरी देने के वादे को नकार दिया। ऐसे में इस सरकार पर कौन भरोसा करेगा?
मरांडी ने मंडल अध्यक्षों का आह्वान किया कि वे अभी से चुनाव की रणनीति को जमीन पर उतारने के अभियान में जुट जाएं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Aug 2024 6:21 PM IST