राजनीति: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का भी हो ऐलान उद्धव ठाकरे
मुंबई, 16 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की शुक्रवार को घोषणा कर दी गई। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों की भी घोषणा करने की मांग की है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, "आज मुझे पता चला है कि चुनाव आयोग ने कुछ राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। मेरा तो कहना है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की भी घोषणा कर दीजिए, हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।"
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभाओं का कार्यकाल भी इसी साल समाप्त हो रहा है, लेकिन उनके भारतीय निर्वाचन आयोग ने अभी उनके लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावों की तारीखों का ऐलान किया।
जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव आयोजित किए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को, दूसरे चरण का 25 सितंबर को और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा। हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। दोनों राज्यों की मतगणना 4 अक्टूबर को होगी।
महाराष्ट्र में 2019 में 288 सीटों वाली विधानसभा के लिए चुनाव अक्टूबर 2019 में हुआ था। तब भाजपा और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था। उनके खिलाफ कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन था। चुनाव में जीत मिलने के बावजूद भाजपा और शिवसेना में मनमुटाव के कारण सरकार नहीं बन पा रही थी। इसके बाद शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर महाविकास अघाड़ी बनाया। लेकिन उनके सरकार गठन से पहले ही एनसीपी के अजित पवार बागी हो गये और भाजपा के देवेन्द्र फडणवीस ने तड़के ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जबकि अजित पवार उपमुख्यमंत्री बने। बाद में एनसीपी के नहीं टूटने के कारण फडणवीस को इस्तीफा देना पड़ा और महाविकास अघाड़ी की सरकार बनी।
जून 2022 में शिवसेना में दो फाड़ के बाद बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली। जुलाई 2023 में अजित पवार ने एनसीपी को भी तोड़ दिया और सरकार में शामिल हो गये।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Aug 2024 7:22 PM IST