अपराध: बिहार में जदयू नेता जवाहर यादव की गोली मारकर हत्या
सहरसा, 16 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने जदयू नेता जवाहर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। मृतक कहरा प्रखंड के जदयू अध्यक्ष बताए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, जदयू नेता जवाहर यादव शुक्रवार को बरियाही स्थित एक सैलून में सेविंग के लिए गए थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद इलाज के लिए उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने जवाहर यादव को दो गोली मारी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। तकनीकी शाखा और एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया।
इस पूरे मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस अधिकारी सदर आलोक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। पुलिस प्रथम दृष्ट्या इस घटना के पीछे जमीनी विवाद बता रही है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी के समीप हथियारबंद अपराधियों ने दूध बूथ संचालक और भाजपा नेता अजय शाह की गोली मार हत्या कर दी थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस हत्या का कारण जमीन विवाद बता रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Aug 2024 7:40 PM IST