अपराध: उदयपुर में स्कूली छात्र पर जानलेवा हमला, हिन्दु संगठनों ने जताया आक्रोश

राजस्थान के उदयपुर शहर में सरकारी स्कूल के बाहर हुई चाकूबाजी को लेकर स्थानीय हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की और आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की।

उदयपुर, 16 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्थान के उदयपुर शहर में सरकारी स्कूल के बाहर हुई चाकूबाजी को लेकर स्थानीय हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की और आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की।

शहर के सूरजपोल थाना स्थित एक सरकारी स्कूल के बाहर शुक्रवार सुबह छात्रों में आपसी कहासुनी के बाद चाकूबाजी हो गई। घटना में एक छात्र देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद उसे इलाज के लिए उदयपुर के एमबी अस्पताल लाया गया जहां उसका ऑपरेशन करके आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। हमलावर छात्र मौके से फरार हो गया।

उदयपुर के कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि छात्रों में आपसी कहासुनी के बाद चाकूबाजी हो गई जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल छात्र की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जाएगी। हमला कर फरार हुए नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है।

पोसवाल ने कहा, "मैं अपील करना चाहता हूं कि लोग किसी अफवाह पर ध्यान न दें। ऐसे समय में माहौल खराब करने की कोशिश की जा सकती है। ऐसे में हम सबको सावधान रहने की जरूरत है।"

घटना की जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता उदयपुर के एमबी अस्पताल पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने बाजार बंद करने की अपील की। उन्होंने चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर इलाकों की दुकानों को बंद करवा दिया। भीड़ को काबू करने के लिए एमबी अस्पताल में पुलिस बल भी तैनात किया गया। हमले में घायल छात्र की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Aug 2024 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story