राजनीति: उम्मीद है कि चुनाव आयोग सभी दलों के लिए एक समान अवसर सुनिश्चित करेगा फारूक अब्दुल्ला
जम्मू, 16 अगस्त (आईएएनएस)। चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव कराए जाने की घोषणा किए जाने पर जेकेएनसी नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, मुझे उम्मीद है कि ईसीआई चुनाव में सभी दलों के लिए एक समान अवसर सुनिश्चित करेगा।
जेकेएनसी नेता ने कहा कि यह अच्छा है कि चुनाव में कम समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा, उमर चुनाव नहीं लड़ेंगे। जब राज्य का दर्जा बहाल हो जाएगा, तब उमर पद संभालेंगे और मैं पद छोड़ दूंगा।
गठबंधन पर उन्होंने कहा कि मैं बैठकें करने जा रहा हूं, जो हमें छोड़कर चले गए, मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता, वे बहुत बोलते हैं। लोग सच्चाई जानते हैं। जम्मू के लोगों से पूछिए कि उन्होंने अनुच्छेद 370 के खत्म हो जाने से क्या खोया है। जेकेएनसी के अध्यक्ष के रूप में मेरा हमेशा से मानना रहा है कि महिलाओं को उनके अधिकार मिलने चाहिए।
उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे उम्मीदवारों की सूची बारिश से भी ज़्यादा तेजी से आएगी। यह जल्द ही आ जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर गुजरात को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया जाएगा, तो पीएम मोदी को कैसा लगेगा। जब तक बीजेपी यह नहीं समझती कि सभी धर्मों के लोग भारतीय हैं- हम भारत को मजबूत नहीं कर सकते।
बता दें कि जम्मू कश्मीर का चुनाव तीन चरणों में होगा। चुनाव का पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा।
मतगणना चार अक्टूबर को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को समुचित सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Aug 2024 9:14 PM IST