राजनीति: कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में अभाविप ने किया प्रदर्शन, सीएम ममता से मांगा इस्तीफा

कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में अभाविप ने किया प्रदर्शन, सीएम ममता से मांगा इस्तीफा
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जघन्य अपराध के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने शनिवार को दिल्ली के बंग भवन सहित देशव्यापी प्रदर्शन किया। अभाविप ने ममता बनर्जी सरकार को महिला सुरक्षा में विफल बताते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की।

नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जघन्य अपराध के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने शनिवार को दिल्ली के बंग भवन सहित देशव्यापी प्रदर्शन किया। अभाविप ने ममता बनर्जी सरकार को महिला सुरक्षा में विफल बताते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल छात्रों ने महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत पर रोष प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों ने मेडिकल कॉलेज में हुई तोड़फोड़ और साक्ष्य मिटाने के प्रयासों को रोकने में ममता बनर्जी सरकार की विफलता की कड़ी निंदा की।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना अत्यंत ह्रदय विदारक है। कार्यक्षेत्र में महिलाएं सुरक्षित हों, इसलिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने चाहिए। पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं और आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने में प्रदेश सरकार विफल है। ममता बनर्जी सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल है, ममता बनर्जी को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था बदतर हो चुकी है। ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल की स्थिति बांग्लादेश जैसी बना देना चाहती हैं। पश्चिम बंगाल में मेडिकल कॉलेज से जिस प्रकार साक्ष्य मिटाने के प्रयास हुए और पुलिस मूकदर्शक बनी रही, वह सरकार की कानून व्यवस्था के प्रति उदासीनता को दिखाती है। सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि महिलाओं के लिए कार्यक्षेत्र सुरक्षित हो।

बता दें कि बीते दिनों कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक महिला ट्रेनी डॉक्टर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं। वह अस्पताल में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा थीं और हाउस स्टाफ के रूप में भी काम कर रही थीं। अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर उनका शव देखा था।

महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के बाद राज्य में काफी आक्रोश है। देश के अलग-अलग हिस्सों में डॉक्टर इस घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Aug 2024 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story