राजनीति: जेएमएम के साथ मजबूती से खड़े हैं चंपई सोरेन कांग्रेस
रांची, 18 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हैं। इसी बीच चंपई सोरेन ने रविवार की शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके अपनी बातें रखी। चंपई सोरेन ने खासतौर पर लिखा, ''उन्हें सीएम पद से हटाकर गलत किया गया। इससे बड़ा अपमान उनके लिए कुछ भी नहीं होगा।"
दूसरी तरफ हेमंत सोरेन की महागठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जगदीश साहू ने तमाम कयासों को खारिज कर दिया।
झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता जगदीश साहू ने आईएएनएस को बताया, "चंपई सोरेन को लेकर जो भी खबर चल रही है, वो सरासर गलत है। चंपई सोरेन जेएमएम के समर्थक हैं और लगातार पार्टी के साथ हैं। उनको लंबी पारी खेलनी है। ये कुछ राजनीतिक दलों द्वारा उनके खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है, चंपई सोरेन को दागदार बनाने की कोशिश की जा रही है।"
चंपई सोरेन के दिल्ली जाने और सोशल मीडिया अकाउंट से पार्टी के नाम को हटाने को झामुमो छोड़ने के संकेत को कांग्रेस प्रवक्ता ने नकार दिया। उन्होंने कहा, "चंपई सोरेन दिल्ली जाते रहते हैं, शुक्रवार को वो रांची में थे, जहां पर उनसे मुलाकात हुई। कुछ लोग सिर्फ अफवाह फैलाकर जेएमएम में दरार डालने का काम कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस अपने संगठन को लेकर मजबूती से खड़ा है।"
बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री चंपई सोरेन के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की चर्चा तेज है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जेएमएम के 6 विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इन्हीं चर्चाओं के बीच चंपई सोरेन रविवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे।
पूर्व सीएम चंपई सोरेन से पत्रकारों ने जब भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने बताया, "मैं अपने निजी काम के लिए दिल्ली आया हूं। मेरे बच्चे यहां रहते हैं, उनसे मिलने आया हूं। दिल्ली आना-जाना लगा रहता है। इसी वजह से आज भी दिल्ली आया हूं।"
भाजपा में शामिल होने के सवाल पर चंपई सोरेन ने मीडिया के सामने एक बार फिर दोहराया, ''अभी मैं जहां पर हूं, वहीं हूं।''
कोलकाता में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात के सवाल पर चंपई सोरेन ने कहा , "मेरी कोलकाता में किसी से मुलाकात नहीं हुई है। मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं। बाद में आप लोगों को बताउंगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Aug 2024 7:43 PM IST