राजनीति: भारत बंद करने वालों को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने स्वार्थी बताया

भारत बंद करने वालों को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने स्वार्थी बताया
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भारत बंद करने वालों और इसका समर्थन करने वालों को स्वार्थी करार दिया है। उन्होंने कहा कि ये लोग चाहते हैं कि सभी लाभ केवल उन्हें मिले।

पटना, 21 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भारत बंद करने वालों और इसका समर्थन करने वालों को स्वार्थी करार दिया है। उन्होंने कहा कि ये लोग चाहते हैं कि सभी लाभ केवल उन्हें मिले।

जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे लोगों को मैं स्वार्थी तत्व इसलिए कहता हूं, क्योंकि वो मेरे बड़े भाई हैं और नहीं चाहते हैं कि छोटे भाई की प्रगति हो। भारत बंद करने वाले लोग चाहते हैं कि 100 में 100 का लाभ उन्हें ही मिले।। सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण में वर्गीकरण का सुझाव दिया, इसके लिए कोर्ट का धन्यवाद। यह सुझाव समाज के विकास के लिए जरूरी है।

उन्होंने कहा कि जैसे एक परिवार में चार भाई होते हैं और उनमें आपस में नहीं पटता है तो वे बंटवारा कर लेते हैं और गोतिया के रूप में अच्छे से रहते हैं। उसी तरह से सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि समाज में वर्गीकरण होना चाहिए। आजादी के बाद जातियों का विकास नहीं हो पाया, ऐसे में यह जरूरी है कि उनके लिए अलग से व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक शेड्यूल कास्ट का 90 फीसदी लाभ केवल 4-5 जातियों ने लिया है, जबकि बाकी जातियां आज भी हाशिये पर हैं। इनमें से 5 से 7 प्रतिशत जातियों को लाभ मिल सका है इसीलिए यह न्याय नहीं अन्याय हो रहा है। यह स्वार्थ की नहीं, गैर स्वार्थ की बात है। जिन लोगों ने भारत बंद का नारा दिया है, वे स्वार्थी हैं। हमने 18 जातियों के साथ बैठक की थी और हमने सुप्रीम कोर्ट के वर्गीकरण का समर्थन किया था, इसलिए हमने इस बंद का विरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि आरक्षण के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने देश भर में बुधवार को भारत बंद का ऐलान किया है। इस दौरान कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला। स्कूल-कॉलेज बंद हैं, परिवहन सेवाएं प्रभावित हैं। विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार आरक्षण के मुद्दे पर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि आरक्षण के मुद्दे पर फैसला लिया जाए और सामाजिक न्याय सुनिश्चित किया जाए। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए कुछ जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हुई हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Aug 2024 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story