राजनीति: भाजपा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है उपमुख्यमंत्री अरुण साव
रायपुर, 21 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बुधवार को कहा कि भाजपा सरकार कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है। हमारी सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है।
पत्रकारों ने उनसे पूछा कि प्रदेश की सरकार महादेव सट्टा ऐप केस की जांच सीबीआई को सौंपने जा रही है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोरलेंस की नीति अपनाती है।
बताया जाता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार चर्चित महादेव सट्टा ऐप केस की जांच सीबीआई को सौंपने जा रही है। प्रदेश के सबसे चर्चित घोटाले में लगभग 70 थानों में एफआईआर दर्ज की गई है।
इसी साल मार्च महीने में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर ईओडब्ल्यू ने महादेव बेटिंग ऐप के मालिकों से 508 करोड़ रुपए की प्रोटेक्शन मनी लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा इस मामले में 18 लोगों को आरोपी बनाया गया था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि उनका आगमन निर्धारित हुआ है। इसी के साथ ही वह अलग-अलग बैठक करने वाले हैं। निश्चित रूप से उनका प्रवास, उनकी यह बैठक न केवल राज्य के लिए, बल्कि देश के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है।
वहीं, भारत बंद को लेकर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार ने अपना रुख बहुत स्पष्ट कर दिया है। मुझे नहीं लगता कि किसी तरह के आंदोलन की आवश्यकता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Aug 2024 8:53 PM IST