राजनीति: आप का दावा, पूर्ण बहुमत से साथ हरियाणा में बनाएंगे सरकार
भिवानी (हरियाणा), 22 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा में 1 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी का दावा है कि वह राज्य में पूर्ण बहुमत से साथ सरकार बनायेगी।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने गुरुवार को दावा किया कि इस बार हरियाणा में आप की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा, "हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रहे हैं। आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी।"
पार्टी के कार्यकर्ता लोगों से कह रहे हैं कि जो काम पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में करके दिखाए हैं, वे हरियाणा में भी किए जाएंगे। पार्टी लोगों को गारंटी कार्ड भी दे रही है जिसमें मुफ्त बिजली, शिक्षा, सहित अन्य सुविधाएं देने का वादा है।
ढांडा ने कहा, "कांग्रेस के शासन काल को लोगों ने देख लिया। बीते 10 साल से यहां पर भाजपा की सरकार है। यहां की जनता ने दोनों पार्टियों की सरकारों को देख लिया है। अब बारी आम आदमी पार्टी की है। हम सरकार बनाएंगे और आम आदमी अपने काम करवाएगा।"
हालांकि, हरियाणा में किसी पार्टी के साथ गठबंधन होगा या नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ। लेकिन, पार्टी गठबंधन से हटकर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। आम आदमी पार्टी 25 लाख घरों में गारंटी कार्ड पहुंचा रही है।
भारतीय चुनाव आयोग ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभाओं के चुनावों की तारीखों की घोषणा की थी। इसके बाद से ही भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा करने में लगे हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Aug 2024 9:09 PM IST