अपराध: नोएडा में मोबाइल फोन लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, नाबालिग समेत तीन पकड़े गए
नोएडा, 25 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना सेक्टर-126 पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है, इनमें से एक नाबालिग है। पुलिस ने उनके पास से 10 मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और एक तमंचा बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि हाल ही में नोएडा सेक्टर 126 में मोबाइल स्नेचिंग की एक घटना घटी थी। एसीपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी क्रम में रविवार को तीन आरोपी पकड़े गए। इनमें से एक नाबालिग है। आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए। इनमें से नौ को इन्होंने लोगों से छीना था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए एक तमंचे का भी इस्तेमाल करते थे। उनसे एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। उनके मोबाइल का काल रिकाॅर्ड निकलवाया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते थे। छीने हुए मोबाइल को ये लोग दिल्ली के बाजार में बेच दिया करते थे। पैसों का इस्तेमाल मौज-मस्ती में करते थे। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे गैंग बनाकर अपराध करते थे और अपने पास अवैध असलाह रखते थे।
पुलिस ने बताया कि मामले में संलिप्त अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Aug 2024 7:19 PM IST