राजनीति: हरियाणा में बदलाव की बयार बह रही है, चुनाव बाद कांग्रेस सरकार बनाएगी कुमारी शैलजा
महेंद्रगढ़, 25 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक बयानबाजियां जारी हैं। इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बदलाव की बयार बह रही है।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में बदलाव की बयार बह रही है और जल्द ही सरकार और व्यवस्था दोनों बदल जाएंगे। भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना के नाम पर युवाओं के साथ मजाक किया, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। अगर उनकी शहादत हो जाए तो सरकार उन्हें शहीद का दर्जा तक नहीं देती।
उन्होंने कहा कि महंगाई की मार से महिलाएं परेशान हैं, बेरोजगारी से अपराध बढ़ रहा है और प्रदेश में भय का माहौल है। रंगदारी मांगी जा रही है, गोलियां चलाई जा रही है, सरेआम हत्याएं की जा रही है। भाजपा सरकार के दस साल के कार्यकाल से परेशान प्रदेश की शांतिप्रिय जनता वोट की चोट से भाजपा सरकार से बदला लेगी और उसे बाहर का रास्ता दिखाएगी। प्रदेश की जनता अब परिवर्तन चाहती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा को नंबर वन बता रही है और प्रदेश नंबर वन है भी लेकिन उपलब्धियों में नहीं। हरियाणा नंबर वन अपराध, बेरोजगारी और महंगाई में है। प्रदेश में हर तरफ लोग बदलाव चाहते हैं, लोगों की इच्छा है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आए। भाजपा को जनता ने दस साल मौका दिया लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला। भाजपा के हाथ से बाजी अब निकल चुकी है और हारी हुई बाजी नहीं जीती जा सकती है। कांग्रेस जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी और हरियाणा को विकास के रास्ते पर ले जाएगी। उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीतेगी और हरियाणा में सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर हर वर्ग के लोग परेशान हैं, महिलाओं को घर चलाने में कठिनाई हो रही है। युवाओं के भविष्य पर ग्रहण लगा गया है, भाजपा ने रोजगार देने का वादा किया था, जो अब रोजगार छीनने में लगी हुई है। सीएमआई की रिपोर्ट कहती है कि हरियाणा बेरोजगारी में देश में नंबर वन है। केंद्र हर साल दो करोड़ नौकरी देता तो प्रदेश के युवाओं को भी नौकरी मिलती, प्रदेश में दो लाख पद खाली पड़े हैं। सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे हैं, गरीबों के बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीना जा रहा है। सरकार गरीबों का भला करने के बजाए उन्हें और गरीब बनाने पर तुली है। गरीबों को राशन नहीं रोजगार चाहिए।
उन्होंने कहा कि संसद में जब राहुल गांधी और इंडिया एलायंस के सांसद मुद्दे उठाते हैं तो भाजपा के पास कोई जवाब नहीं होता। हरियाणा में भाजपा ने पिछले बार 70 पार का नारा दिया था लेकिन वह महज 40 सीट ही जीत पाए। भाजपा ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार चलाई। इस दौरान करप्शन का बोलबाला रहा, जनता परेशान रही, नौकरियां नहीं मिली, बेरोजगारी बढ़ती गई। भाजपा ने सिर्फ घोषणाएं की, धरातल पर कोई काम नहीं किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Aug 2024 8:28 PM IST