अपराध: गाजियाबाद खुद के अपहरण की साजिश रच फिरौती मांगने वाला युवक गिरफ्तार
गाजियाबाद, 27 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने अपहरण की साजिश रचकर अपने परिवार वालों से फिरौती की रकम मांगी थी। पुलिस ने उसे लखनऊ से पकड़ा है।
पुलिस ने बताया कि 26 अगस्त सोमवार को थाना कौशाम्बी में पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी बेटी के व्हाट्सएप पर एक तस्वीर भेजी गई थी जिसमें उनका बेटा रोहित अचेत अवस्था में कुर्सी पर बैठा था। उसके हाथ पीछे बंधे थे और मुंह पर भी पट्टी लगी थी। फोटो भेजने वाले ने एक लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी।
पुलिस ने मंगलवार को सर्विलांस की सहायता से और मैनुअल इनपुट के आधार पर अपहृत रोहित को लाटूश रोड, नाका हिंडोला थाना कैसरबाग लखनऊ से बरामद कर लिया।
इसके बाद पुलिस को रोहित पर शक हुआ। जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि रोहित ने पैसों के लिए अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी। उसने टाइमर लगाकर वह तस्वीर ली थी और अपनी बहन को व्हाट्सएप पर भेजकर एक लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर लिया।
रोहित ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने अपहरण की झूठी सूचना के लिए खुद को बंधक बनाकर अचेत अवस्था में कुर्सी पर बैठा हुआ टाइमर लगाकर फोटो लिया था। और अपनी बहन के व्हाट्सएप पर भेजकर एक लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
रोहित ने बताया कि उसने 23 अगस्त को सन क्रिप्टो एप्प पर बिटकॉइन खरीदने के लिये 24,000 रुपये इन्वेस्ट किए थे। उसके बाद उन्हें निकालने के लिए उनमें ज्यादा क्रेडिट स्कोर होना जरूरी था। इसके लिए ऐप में 60,000 रुपये और डालने थे। रुपये जुटाने के लिए उसने यह सब किया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Aug 2024 7:43 PM IST