राजनीति: जेएमएम का मुखौटा उजागर, हेमंत सोरेन के लिए आदिवासी का मतलब खुद का परिवार गौरव वल्लभ

जेएमएम का मुखौटा उजागर, हेमंत सोरेन के लिए आदिवासी का मतलब खुद का परिवार  गौरव वल्लभ
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। चंपई सोरेन के भाजपा ज्वाइन करने को लेकर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि आदिवासी हितों की बात करने वाले लोगों के लिए आदिवासी का मतलब स्वयं का परिवार है, इनके लिए दूसरे लोग आदिवासी नहीं है।

नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। चंपई सोरेन के भाजपा ज्वाइन करने को लेकर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि आदिवासी हितों की बात करने वाले लोगों के लिए आदिवासी का मतलब स्वयं का परिवार है, इनके लिए दूसरे लोग आदिवासी नहीं है।

गौरव वल्लभ ने कहा, आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के ल‍िए आदिवासी सिर्फ हेमंत सोरेन का परिवार है। जब वो जेल गए तो पहले कोशिश की गई कि उनकी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दें। जब वह गुणा भाग नहीं बैठा, तो चंपई सोरेन को बागडोर सौंपी गई। जिस दिन हेमंत सोरेन जेल से बाहर आए, चार घंटे के अंदर ही चंपई सोरेन को हटा दिया गया। क्या आदिवासी का मतलब हेमंत सोरेन ही हैं? क्या चंपई सोरेन आदिवासी नहीं हैं?

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन केवल आदिवासी-आदिवासी कहकर उसका फायदा लेते हैं, पर आदिवासियों के लिए आगे बढ़कर उनको सत्ता नहीं सौपेंगे। सत्ता सिर्फ अपने परिवार के पास रखेंगे। पूरा आदिवासी समाज इसे देख रहा है और उसका भ्रम टूट गया है। चंपई सोरेन का विश्वास अब टूट चुका है। उन्होंने आदिवासियों के लिए अपना पूरा जीवन खपा दिया। हेमंत सोरेन ने जेल से निकलते ही चार घंटे के अंदर उनसे इस्तीफा ले लिया।

आदिवासी समाज के सामने जेएमएम का मुखौटा उतर गया है। आदिवासियों को आगे बढ़ाना हेमंत सोरेन का एजेंडा नहीं है। उन्होंने अपने भाई और भाभी को आगे नहीं बढ़ने दिया। वह सिर्फ या तो खुद आगे बढ़ना चाहते हैं या अपनी पत्नी को आगे बढ़ाना चाहते हैं। परिवार के अलावा किसी और आदिवासी को ये लोग सत्ता में भागीदार नहीं बनाना चाहते हैं। आदिवासी समाज इसे बहुत नजदीक से और बहुत गंभीरता से देख रहा है। आगामी झारखंड चुनाव में आदिवासी समाज इसका बदला ईवीएम की मशीन पर कमल का बटन दबाकर जरूर लेगा।

दरअसल झारखंड मुक्ति मोर्चा और सीएम हेमंत सोरेन से नाराजगी की खबरों के बीच चंपई सोरेन सोमवार को दिल्ली पहुंचे और देर रात उनकी मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई। इसी मुलाकात में उनके भाजपा में शामिल होने का रास्ता भी साफ हो गया।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झटका देकर उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को भाजपा के साथ जोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले असम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड प्रदेश के चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने उनके भाजपा में शामिल होने की घोषणा की।

हिमंत बिस्वा सरमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, चंपई सोरेन और अपनी मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपई सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। वह 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल होंगे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Aug 2024 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story