राजनीति: अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को टैग कर लिखा, भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से दूर नहीं
नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। तमाम वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था बनने की तरफ बढ़ रहा है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक अंग्रेजी दैनिक में प्रकाशित आंकड़े साझा करते हुए मंगलवार को लिखा कि भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से अब ज्यादा दूर नहीं है।
अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में अंग्रेजी अखबार का ग्राफ शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "अब भारत दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने से ज्यादा दूर नहीं है।" इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया है।
साझा किए गए आंकड़े के मुताबिक, 2024 में सबसे तेजी से बढ़ती 10 अर्थव्यवस्थाओं में भारत पहले स्थान पर है।
आईएमएफ की वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट के जुलाई 2024 अपडेट के आधार पर यह ग्राफ तैयार किया गया है। आईएमएफ का अनुमान है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2024 में सात प्रतिशत की दर से बढ़ेगी।
वहीं जीडीपी के संदर्भ में भारत वर्तमान में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और आने वाले वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद है।
आईएमएफ के मुताबिक, चीन दुनिया की दूसरी सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है, जिसकी अनुमानित जीडीपी वृद्धि दर 2024 में पांच प्रतिशत है। वहीं लगभग पांच प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि दर के साथ इंडोनेशिया सूची में तीसरे स्थान पर है।
दुनिया की शीर्ष 10 सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में तुर्की चौथे स्थान पर है। आईएमएफ का अनुमान है कि 2024 में तुर्की की जीडीपी 3.6 प्रतिशत बढ़ेगी। इस रिपोर्ट में रूस पांचवें स्थान पर है। रूस की जीडीपी 3.2 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।
इस लिस्ट में पोलैंड छठे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहा है। आईएमएफ के अनुमानों के अनुसार, 2024 में उसकी अर्थव्यवस्था 3.1 प्रतिशत बढ़ेगी।
अमेरिका सातवें स्थान पर है। 2024 में उसकी अर्थव्यवस्था के 2.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है।
सूची में दक्षिण कोरिया 8वें स्थान पर है। उसकी विकास दर 2024 में 2.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।
स्पेन इस सूची में नौवें स्थान पर है। स्पेन की अर्थव्यवस्था 2024 में 2.4 प्रतिशत बढ़ेगी।
वहीं, मेक्सिको 10वें स्थान पर है। आईएमएफ के अनुमानों के मुताबिक, 2024 में मेक्सिको की जीडीपी वृद्धि दर 2.2 प्रतिशत रहेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Aug 2024 9:06 PM IST