अपराध: पुलिस कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा आत्महत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी का होगा गठन प्रेमचंद बैरवा
जयपुर, 27 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मंगलवार को ऐलान किया कि पुलिस कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा आत्महत्या केस की जांच के एसआईटी का गठन किया जाएगा।
जयपुर में 22 अगस्त को भांकरोटा थाने के पुलिस कांस्टेबल बाबूराव बैरवा ने पुलिस चौकी के अंदर आत्महत्या कर ली थी। चार दिनों से शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पा रहा है। परिवार वाले मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं।
मामले में तीन पुलिस अधिकारी और एक पत्रकार का नाम आ रहा है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि सुसाइड नोट में जिनके नाम का जिक्र है, उनको निलंबित कर एसआईटी का गठन किया जा रहा है। केस की जांच करके आरोपियों को सामने लाया जाएगा।
पोस्टमार्टम में हुई देरी को लेकर उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार और प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया गया, लेकिन परिजन काफी दुखी और परेशानी में थे, जिसके कारण वो निर्णय नहीं ले पा रहे थे और मामले में देरी हुई। समय जरूर लगा लगा, लेकिन परिवार वालों की मांगों को सुना गया। उसको जल्द से जल्द निपटाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि परिवार वालों ने सीबीआई जांच और एसआईटी गठन की मांग रखी थी, लेकिन आज उन्होंने एसआईटी गठन पर सहमति जताई। उनकी इस मांग पर अनुसार ही राज्य सरकार और पुलिस अधिकारी आगे कार्य करेंगे।
उपमुख्यमंत्री ने बताया ये हमारे समाज के लिए अत्यंत दुखदायी घटना थी, सभी लोग परिवार वालों को न्याय दिलाना चाहते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Aug 2024 9:34 PM IST