राजनीति: बिहार के शिक्षकों को बड़ी राहत, ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर नई नीति जल्द होगी लागू

पटना, 28 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने राज्य के शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने महिलाओं, पति-पत्नी और विशेष परिस्थितियों में फंसे लोगों के लिए एक उदार नीति बनाई है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए एक सरल और पारदर्शी प्रक्रिया बनाई है। महिलाएं, पति-पत्नी और विशेष परिस्थितियों में फंसे लोग अपनी पिटीशन पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं या फिजिकली पिटीशन विभाग को दे सकते हैं। हमने लगभग तैयारी पूरी कर ली है और उम्मीद है कि सितंबर माह के अंत तक इस कार्य को पूरा कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने इस मुद्दे पर उदारता से निर्णय लिया है और हम लोगों ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है। एक सप्ताह से 10 दिन के अंदर हम लोग अप्रूवल कर और प्रोसेस करने में जो वक्त लगेगा, हम उम्मीद करते हैं कि सितंबर माह के अंत तक इस कार्य को पूरा कर लेंगे।
सभी शिक्षकों को ऑनलाइन अटेंडेंस लगाने को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि ऑनलाइन अटेंडेंस में कुछ परेशानियां आ रही हैं, लेकिन हम कटौती नहीं करेंगे। पोर्टल में कभी-कभी कई कारणों से परेशानी होती है, लेकिन धीरे-धीरे सभी को टेक्नोलॉजी का उपयोग करना सीखना होगा। पोर्टल का 20 फीसदी काम अभी बाकी है, लेकिन हम टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करेंगे तो इसका फायदा सभी को होगा।
उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से पूर्व में ऐतराज जताया गया था। संघ ने सरकार को चेतावनी दी था कि जल्द से जल्द ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था खत्म की जाए, नहीं तो वह आंदोलन करेंगे। संघ की मांग है कि शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष पर हाजिरी लगाने से मुक्त किया जाए। संघ महासचिव घनश्याम प्रसाद यादव ने इस संबंध में शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा था।
पटना के नासरीगंज घाट पर एक शिक्षक की मौत के बाद शिक्षकों की ओर से सुरक्षा की मांग पर उन्होंने कहा कि हमने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल को बंद कर सकते हैं। पटना में जिलाधिकारी के आदेश पर कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Aug 2024 7:38 PM IST