राजनीति: कांग्रेस सांसद जय प्रकाश ने महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान, महिला आयोग एक्शन के लिए तैयार

कैथल, 14 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद जय प्रकाश ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है। सोशल मीडिया पर बयान वायरल होने के बाद राज्य महिला आयोग ने जय प्रकाश के खिलाफ नोटिस जारी करने की बात कही है।
हरियाण महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि, यह बहुत शर्मनाक विषय है कि कांग्रेस के सांसद लगातार तीसरी, चौथी बार इस तरह से महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अभी हाल ही में आपको याद होगा कि लोकसभा चुनाव में रणदीप सुरजेवाला अभद्र भाषा का प्रयोग हेमा मालिनी के लिए किया था। उसके बाद इनके एक और नेता ने कंगना रनौत के लिए हल्की भाषा का प्रयोग किया और अब तीसरी बार लगातार सांसद जयप्रकाश ने गलत बयानबाजी की है। मुझे लगता है कि कांग्रेस की प्रवृत्ति यही है, महिलाओं के लिए आवाज उठाने वाली इनकी पार्टी के नेता कहां हैं? कहां गई उनकी सभ्यता और कहां गई उनकी सीख, वो अपने सांसदों को और अपने नेताओं को एक बार जरूर देखें।
कैथल में जयप्रकाश ने जो कहा वह बहुत निंदनीय और शर्मनाक बयान है। मुझे लगता है इन्होंने महिलाओं की इज्जत सम्मान करने के बजाय अपमान करने का बीड़ा उठा लिया है। ये महिलाओं का सम्मान करना जानते ही नहीं है। जब अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाना होता है तो ऐसे ही लोग अपनी पत्नी की फोटो हार श्रृंगार के साथ लगाते हैं। तब कहां चला जाता है यह हार श्रृंगार। इन सांसदों को इस तरह से बोलते हुए शर्म क्यों नहीं आती।
उन्होंने आगे कहा कि अभी जल्द ही नवरात्रि आने वाला है, क्या यह सांसद माता रानी के दर्शन करने नहीं जाएंगे? जिस माता रानी का श्रृंगार किया जाता है, जहां हम सभी मत्था टेकते हैं, वहीं कांग्रेस के नेता महिलाओं के श्रृंगार का अपमान करते हैं, महिलाओं के लिए इस तरह से हल्के शब्दों का प्रयोग करते हैं। मेरी नजर में ऐसे लोग अपनी मां की कोख का अपमान करते हैं, जिस मां ने उनको पैदा किया, उसी प्रकार दूसरी महिला भी किसी की मां है, बहन है, बेटी है, जिसका यह अपमान करते हैं। मैं कैथल की बेटियों से निवेदन करूंगी कि कोई भी इनके बेटे को वोट ना दे। एक-एक बेटी यह निर्णय ले कि कांग्रेस को वोट नहीं देना हैं क्योंकि ये लोग महिलाओं का अपमान करते हैं। इनकी आधी आबादी के हक की बात बेमानी है। राज्य महिला आयोग इस मामले में सख्त है और जल्द से जल्द उन्हें नोटिस भेजेगी।
दरअसल हरियाणा के हिसार से कांग्रेस सांसद जय प्रकाश ने अपने बेटे विकास सहारण के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "जो लिपस्टिक-पाउडर लगाकर लीडर बने तो मैं ही लगा लूं। फिर दाढ़ी क्यों रखूं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Sept 2024 6:32 PM IST