राजनीति: राहुल गांधी से हिंदुओं के संबंध में सवाल पूछा तो वो जीभ काट लेंगे गिरिराज सिंह
पटना, 14 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा, अगर राहुल गांधी से हिंदुओं के संबंध में सवाल किया गया तो वह जीभ काट लेंगे।
दरअसल, उनसे पूछा गया कि अमेरिका में जब राहुल गांधी से बांग्लादेशी हिंदुओं पर सवाल किया गया तो एक पत्रकार के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई। इस सवाल के जवाब में आईएएनएस से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी के व्यवहार पर एक मेरे पत्रकार मित्र कह रहे थे कि अभी तो सिर्फ माइक फेंका गया, लेकिन आने वाले दिनों में अगर राहुल गांधी से हिंदुओं के बारे में सवाल किया गया तो वह उनकी जीभ काट लेंगे।'
यह व्यवहार लोकतंत्र के लिए हानिकारक है। उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए, हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, अगर मुसलमानों के बारे में सवाल पूछा होता तो उनकी जुबान खूब चलती।
गिरिराज सिंह ने शिमला मॉडल पर कहा, हिमाचल प्रदेश में शिमला के हिन्दुओं ने देश को एकजुट करने का काम किया है। वक्फ बोर्ड के द्वारा वहां अवैध रूप से जमीन कब्जा किया गया। आज शिमला मॉडल ने साबित कर दिया कि हिन्दु एकजुट होंगे तो कोई गौरी-मोहम्मद आपकी जमीन नहीं छीन पाएगा।
कोई आपका अधिकार नहीं ले सकता है। देश के हिन्दुओं से अपील है कि देश में 3 लाख अवैध मस्जिद हैं, आप अपने इलाके के मस्जिद को चिन्हित करें। शिमला मॉडल के साथ एकजुट हों। क्योंकि, अवैध मस्जिद आतंकवादियों को पैदा करता है।
बता दें कि शिमला मस्जिद विवाद पर उन्होंने हाल में कहा था कि मैं हिंदू संगठनों को विरोध करने के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्हें ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए? वहां की कांग्रेस सरकार के मंत्री स्वीकार कर रहे हैं कि यह अवैध है, तो अवैध चीज को गिराने में क्या समस्या है।
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, हमारी सरकार अवैध निर्माण के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमारे समाज में सभी धर्मों का सम्मान सर्वोपरि है और हमें आपसी सौहार्द तथा सद्भावना को पूरी तरह से बनाए रखना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Sept 2024 6:59 PM IST