राजनीति: दिल्ली देहात से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान को लेकर जंतर-मंतर पर खाप पंचायत रविवार को
नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली देहात से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान को लेकर रविवार को जंतर-मंतर पर खाप पंचायत का आयोजन किया जा रहा है।
सकल पंचायत पालम-360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने 15 सितंबर को जंतर-मंतर पर महापंचायत का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि इसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस महापंचायत में 360 गांवों के हजारों लोग एकत्रित होंगे।
जानकारी के मुताबिक, इस महापंचायत को लेकर पालम-360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी दिल्ली के सभी गांवों में किसानों और ग्रामीणों के साथ नियमित बैठक कर रहे हैं और समस्याओं के समाधान के लिए समर्थन जुटा रहे हैं।
दरअसल, दिल्ली देहात से जुड़े ग्रामीणों ने इस बार वर्षों से लंबित मुद्दों के समाधान के लिए आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। उनका साफ कहना है कि अब इन मुद्दों का समाधान अस्तित्व का सवाल बन गया है। वे दिल्ली के गांव में बंद पड़ी भूमि म्यूटेशन की प्रक्रिया को पुनः बहाल करने, धारा 74/4 के तहत भूमि आवंटित करने वाले गरीब किसानों को मालिकाना हक देने, जिन लोगों की भूमि अधिग्रहित की गई है, उन्हें सरकारी योजना के अनुसार वैकल्पिक भूखंड आवंटित करने की मांग कर रहे हैं।
उनकी अन्य मांगों में सरकार की स्वामित्व योजना के तहत बिना किसी स्टांप ड्यूटी के ग्रामीणों को पैतृक संपत्ति का मालिकाना हक दिया जाना, जीडीए नीति, 2041 मास्टर प्लान की अधिसूचना, संशोधित भूमि पूलिंग नीति और गांवों को स्मार्ट गांवों के रूप में विकसित करना शामिल है। वे धारा 81 और 33 को रद्द करने और धारा 81 के तहत दर्ज मामले वापस लेने की मांग कर रहे हैं। सीलिंग और तोड़फोड़ अभियान रोकने, गांवों में एमसीडी का हस्तक्षेप बंद करने, गांवों में बिजली कंपनी की दादागिरी बंद करने और तुरंत मीटर लगाने, तथा पूर्व में भर्ती किए गए होमगार्डों को हटाने के आदेश वापस लेने और उन्हें 60 वर्ष की उम्र तक आवश्यक सुविधाएं तथा लाभ देकर सेवा में रखने की भी मांग है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Sept 2024 7:05 PM IST