राजनीति: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने कहा, ‘बोलना व्यर्थ है’

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने कहा, ‘बोलना व्यर्थ है’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिनों के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान क‍िया है। केजरीवाल के इस बयान के बाद बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने रविवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा, जिस पर अभी आपराध‍िक मामला चल रहा है, उसके बारे में बोलना व्यर्थ है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है, छोड़ा नहीं है।

पटना, 15 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिनों के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान क‍िया है। केजरीवाल के इस बयान के बाद बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने रविवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा, जिस पर अभी आपराध‍िक मामला चल रहा है, उसके बारे में बोलना व्यर्थ है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है, छोड़ा नहीं है।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाल ही में कथित शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है। तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद शनिवार को केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे।

उनके साथ दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। वहीं, केजरीवाल रविवार को दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालाय पहुंचे थे। यहां केजरीवाल ने दिल्ली सरकार में मंत्री, विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

उन्होंने अपने केस के बारे में बताया, साथ ही दिल्ली की जनता से अपील की क‍ि वह तय करे कि सीएम की कुर्सी पर उन्‍हें बैठना चाहिए या नहीं। उन्होंने ऐलान किया कि दो दिनों के बाद वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। दो दिनों के भीतर वह दिल्ली के लोगों से मिलेंगे। इस दौरान वह लोगों से राय भी लेंगे।

बिहार में आपराधिक घटनाओं पर दिलीप जायसवाल ने कहा, राजद को बिहार में आपराधिक प्रवृत्ति और अपराधियों की जड़ माना जाता है। आज जो अपराध हम देख रहे हैं, वह राजद के शासनकाल के दौरान बनी स्थितियों का ही विस्तार है। राजद नेताओं को अपने कार्यकाल के अपराध दर की तुलना वर्तमान स्थिति से कर लेनी चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Sept 2024 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story