राजनीति: केंद्र में एनडीए सरकार पूरा करेगी अपना कार्यकाल , पीएम मोदी चौथी बार बनेंगे प्रधानमंत्री जीतन राम मांझी
पटना, 16 सितंबर (आईएएनएस)। जीतन राम मांझी ने सोमवार को कहा कि केंद्र में एनडीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और नरेंद्र मोदी चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
केंद्र सरकार के एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद आदित्य ठाकरे की उस भविष्यवाणी का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र में एनडीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही गिर जाएगी। मांझी ने कहा कि एनडीए सरकार अपना तीसरा टर्म पूरा करेगी और नरेंद्र मोदी अगली बार भी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
जीतन राम मांझी ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि वो भविष्यवक्ता हैं क्या? अगर हैं तो पहले अपना भविष्य देख लें। मांझी ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी अगली बार भी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
वन नेशन वन इलेक्शन से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश को इसकी जरूरत है। इसको और पहले होना चाहिए था अब ये हो रहा है, इसके लिए भारत सरकार को धन्यवाद।
बिहार में लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग आज सवाल उठा रहे हैं, उनको अपने पार्टी के कार्यकाल के वक्त की तुलना करनी चाहिए। इस समय प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल ठीक है। अगर, कुछ कमी होगी, तो उसपर कार्रवाई होगी।
बता दें कि इससे पहले 'हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा' के संरक्षक मांझी अपने संसदीय क्षेत्र गया में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।
जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कार्यक्रम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "आज अपने संसदीय क्षेत्र 'गया' जी के बेलागंज बाजार स्थित एंबिएंस हॉल में आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होकर अभिभूत हो गया। अटूट प्यार और समर्थन के लिए क्षेत्र के लोगों का तहे दिल से आभार।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Sept 2024 11:17 PM IST