अंतरराष्ट्रीय: चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेले ने लगभग एक हजार उपलब्धियां हासिल की
बीजिंग, 17 सितंबर (आईएएनएस)। चीन अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला-2024 सोमवार को पेइचिंग में समाप्त हुआ। इस वर्ष के सेवा व्यापार मेले ने लगभग एक हजार उपलब्धियां हासिल की हैं और ऑफलाइन प्रदर्शकों की अंतर्राष्ट्रीयकरण दर 20% से अधिक हो गई है।
न्यूज ब्रीफिंग से मिली खबर के अनुसार सेवा व्यापार मेले के दौरान 7 श्रेणियों में लगभग एक हजार परिणाम प्राप्त हुए, जिनमें लेनदेन और निवेश शामिल थे, मुख्य रूप से निर्माण, वित्त और वाणिज्यिक सेवाओं के क्षेत्र में 56 अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परियोजना वार्ता और प्रचार बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें 10 विदेशी मैचमेकिंग कार्यक्रम शामिल थे।
पेइचिंग नगर वाणिज्य ब्यूरो के अध्यक्ष फु श्वेईतुंग ने परिचय देते हुए कहा कि फॉर्च्यून ग्लोबल 500 और उद्योग की अग्रणी कंपनियों के साथ-साथ घरेलू और विदेशी संस्थानों सहित 111 कंपनियों और संस्थानों ने डिजिटलीकरण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और चिकित्सा स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में 219 परिणाम जारी किए, जो पिछले सत्र की तुलना में अधिक हैं।
इस वर्ष के सेवा व्यापार मेले के अतिथि देश के रूप में फ्रांस ने सेवा व्यापार मेले की थीम पर स्वास्थ्य, खेल और "फ्रांस के आकर्षण" जैसे पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए सिलसिलेवार बैठकों की व्यवस्था भी की।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Sept 2024 8:06 PM IST