राजनीति: स्वाति मालीवाल को आतिशी पर नहीं करनी चाहिए थी किसी तरह की टिप्पणी मनोझ झा

स्वाति मालीवाल को आतिशी पर नहीं करनी चाहिए थी किसी तरह की टिप्पणी  मनोझ झा
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रुप में आतिशी के नाम का ऐलान कर दिया है। उनके नाम की घोषणा पर आप से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा आतिशी के माता-पिता ने अफजल गुरु को बचाने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखा था। हालांकि, स्वाति मालीवाल के आरोपों पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने आतिशी का बचाव किया है।

पटना, 17 सितंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रुप में आतिशी के नाम का ऐलान कर दिया है। उनके नाम की घोषणा पर आप से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा आतिशी के माता-पिता ने अफजल गुरु को बचाने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखा था। हालांकि, स्वाति मालीवाल के आरोपों पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने आतिशी का बचाव किया है।

आरजेडी सांसद मनोज झा ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "स्वाति मालीवाल इस तरह की टिप्पणी कर इधर की ईंट और उधर का रोड़ा लगाकर एक कुनबा जोड़ने की कोशिश कर रही हैं। आज आम आदमी पार्टी ने एक फैसला लिया, स्वाति उनके साथ रही हैं। मगर ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि एक बार में वो सब कुछ भूल करके ऐसे आरोप लगाने शुरू कर दें।"

मनोज झा ने पीएम मोदी के सीजेआई के आवास पर जाने को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "आस्था का सवाल आता है तो जाहिर है कि पीएम मोदी वहां भी कैमरा ही लेकर जाते हैं। वह सीजेआई के यहां गए और जो तस्वीरें आई, उस पर सवाल किया गया। लेकिन, हमारा सवाल यही है कि वह मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं। पीएम मोदी को आज अपने जन्मदिन के मौके पर मणिपुर के बारे में बात करते तो ज्यादा अच्छा रहता।"

आतिशी को लेकर स्वाति मालीवाल ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा, "दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है, जिनके परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी। उनके माता-पिता ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने के लिए राष्ट्रपति को दया याचिकाएं लिखी। उनके हिसाब से अफजल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था। वैसे तो आतिशी सिर्फ 'डमी सीएम’ हैं, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान दिल्ली की रक्षा करें।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Sept 2024 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story