राजनीति: विकसित और समृद्ध राजस्थान बनाना भजनलाल सरकार का संकल्प जोगाराम पटेल
जोधपुर, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर के सर्किट हाउस में आम जनता से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि भगवान राम का मंदिर बनने के बाद दीपावली का यह पहला पर्व है। मैं सभी प्रदेशवासियों और देशवासियों को बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास की नई गाथा लिखी गई है। हमारी सरकार बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। हमारा राजस्थान विकसित और समृद्ध राज्य बनेगा। चुनाव से पहले किए गए 45 से 50 प्रतिशत वादे पूरे हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है, जो राजस्थान प्रदेश को समृद्ध और विकसित बनाने के लिए दिन रात काम कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विकसित और समृद्ध प्रदेश बनाने के मास्टर प्लान पर काम कर रहे हैं। हमारी सरकार ने जो कहा, वह करके दिखाया है। सरकार ने किसानों के हित में एमएसपी बढ़ाया। सरकार ने किसानों के हित में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बनाई। जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। जहां तक बुनियादी सुविधाओं का सवाल है, हमारी सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है, जिससे आम जनजीवन को सुलभ बनाया जा सके।
वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा ने सभी प्रदेशवासियों और देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा, "दीपावली की रौनक, राजस्थान की शान! मैं भजन लाल शर्मा आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। इस पावन पर्व पर मैं आपको राजस्थान की सुंदर संस्कृति और विरासत का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करता हूं। दीपावली के इस पावन अवसर पर मेरी और राजस्थान सरकार की ओर से आपको और आपके परिवार को ढेर सारी खुशियों भरी दीपावली की शुभकामनाएं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Oct 2024 1:30 PM GMT