राष्ट्रीय: समस्तीपुर में छठ के दौरान स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को मिल रही बेहतर सुविधा

समस्तीपुर में छठ के दौरान स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को मिल रही बेहतर सुविधा
महापर्व छठ के अवसर पर समस्तीपुर के विभिन्न स्टेशनों के लिए 75 जोड़ी से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल रही है।

समस्तीपुर (बिहार), 2 नवंबर (आईएएनएस)। महापर्व छठ के अवसर पर समस्तीपुर के विभिन्न स्टेशनों के लिए 75 जोड़ी से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल रही है।

इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन के कारण ट्रेन में भीड़ में कमी आई है। राहत की बात यह है कि सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। दिल्ली से लौटे शिवम कुमार ने बताया कि ट्रेन में भीड़ नहीं है, बोगी साफ-सुथरी है। बाथरूम भी साफ हैं और पानी सामान्य रूप से उपलब्ध हो रहा है।

दिल्ली से लौटने वाली किरण देवी ने भी अपनी संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार ट्रेन में वैसी भीड़ नहीं है। सरकार द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने के कारण लोगों को बेहतर सुविधा मिल रही है। बोगी में सामान्य रूप से पानी मिल रहा है और पुलिस भी बराबर जांच कर रही है।

यात्री फुलेश्वर दास ने कहा कि स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने के कारण वेटिंग में कमी आई है। इससे ट्रेन की बोगी में भीड़ कम है और यात्रियों की परेशानियां कम हुई हैं। बाथरूम आदि साफ-सुथरे हैं और पानी नियमित रूप से मिल रहा है।

उल्लेखनीय है कि छठ पूजा को देखते हुए इस बार सात हजार से ज्यादा ट्रेनें चलाई गई हैं। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि इस जोन में रोजाना कई 'छठ' स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। आगामी 3 नवंबर को भागलपुर से उधना (गुजरात के सूरत शहर में) और भागलपुर से आनंद विहार (दिल्ली) के बीच एक-एक स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसके अलावा भागलपुर से आनंद विहार के बीच एक ट्रेन शनिवार को रवाना होगी। छठ के मद्देनजर रेलवे की ओर से अन्य जरूरी इंतजाम किए गए हैं। साथ ही यात्रियों की सुविधा का भी ख्याल रखा जा रहा है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे पटरियों पर न जाएं और अपने सामान की रक्षा करें।

वहीं, रेलवे के एक अन्य अधिकारी ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया गया है। इस बार 7,200 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जबकि पिछली बार 4,500 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था। पिछली बार के मुकाबले इस बार रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या में 60 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Nov 2024 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story