राष्ट्रीय: नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 5 भूखंडों का आवंटन निरस्त

नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 5 भूखंडों का आवंटन निरस्त
नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच भूखंडों का आवंटन निरस्त कर दिया है। इसमें एक आईटी/आईटीईएस का भूखंड भी शामिल है। इन पर 14.92 करोड़ रुपये का बकाया है।

नोएडा, 5 नवंबर (आईएएनएस)। नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच भूखंडों का आवंटन निरस्त कर दिया है। इसमें एक आईटी/आईटीईएस का भूखंड भी शामिल है। इन पर 14.92 करोड़ रुपये का बकाया है।

इन आवंटियों को बकाया वापस करने के लिए कई बार नोटिस जारी किया गया। लेकिन, एक बार भी न तो नोटिस का जवाब दिया गया और न ही बकाया पैसा जमा किया गया। ऐसे में प्राधिकरण ने इन पांचों भूखंडों का आवंटन निरस्त कर दिया है।

इसमें सबसे बड़ा भूखंड आईटी/आईटीईएस का 7,000 वर्ग मीटर का है। भूखंड संख्या बी-18 सेक्टर-62 है। यह आईआईबीएस इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित किया गया था। कंपनी पर 2 करोड़ 24 लाख 16 हजार 179 रुपये का बकाया है। बकाया जमा नहीं करने पर प्राधिकरण ने कंपनी को अंतिम नोटिस जारी करके 15 दिनों का समय दिया। इसके बाद भी पैसा जमा नहीं किया गया।

जिन भूखंडों का आवंटन निरस्त किया गया है, उनमें 2बी सेक्टर-16ए में अर्नव टेक्नोसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड को 3,800 वर्ग मीटर जमीन अलॉट की गई थी। इस पर 5 करोड़ 41 लाख 76 हजार 818 रुपये बकाया थे। इसके बाद 10 सेक्टर-127 में किंजो इंफोसाफ्ट प्राइवेट लिमिटेड को 4,500.22 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई थी। इस पर भी 4 करोड़ 63 लाख 36 हजार 171 रुपये बकाया थे।

इसके अलावा नोएडा के सेक्टर 1 में भी पवन हंस लिमिटेड को 2,071.52 वर्गमीटर जमीन आवंटित की गई थी। इन पर भी 1 करोड़ 32 लाख 55 हजार 27 रुपये का बकाया था। कई बार नोटिस देने के बाद भी इन्होंने पैसे नहीं जमा करवाए थे। इसके अलावा सेक्टर 62 में भी आरके अरोड़ा एंड एसोसिएट को सी 45 नंबर का प्लॉट आवंटित किया गया था। जिसका क्षेत्रफल 1,375 वर्ग मीटर था। इस पर भी 1 करोड़ 30 लाख 49 हजार 230 रुपये बकाया थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Nov 2024 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story