राजनीति: भाजपा विधायक का सीएम सुक्खू पर तंज, कहा- मुख्यमंत्री के पत्नी मोह से परेशान हैं कांग्रेस के विधायक

शिमला, 9 नवंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री कार्यालय खोले जाने पर भाजपा के विधायक रणधीर शर्मा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से सवाल पूछा है कि क्या वह प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री कार्यालय खोलेंगे?
भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने शनिवार को एक बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से यह पूछना चाहता हूं कि क्या वह आने वाले दिनों में प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का कार्यालय खोलेंगे? क्योंकि 5 नवंबर को उन्होंने देहरा विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यालय खोला है, यहीं से उनकी पत्नी विधायक भी हैं।
उन्होंने सवाल पूछते हुए आगे कहा, "हिमाचल में जब से कांग्रेस की सरकार आई है। एक तरफ प्रदेश की कमजोर आर्थिक स्थिति का बहाना बनाकर उन्होंने पिछ्ली भाजपा सरकार द्वारा खोले गए 1500 संस्थानों को बंद कर दिया है, लेकिन, जब से उनकी पत्नी देहरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीती हैं। तब से ही वहां नए संस्थान और कार्यालयों को खोला जा रहा है। आप हैरान होंगे कि वहां एसपी ऑफिस दिया गया। इसके अलावा बिजली बोर्ड का दफ्तर बनाया गया। साथ ही जल शक्ति, स्वास्थ्य विभाग और हिमाचल रोडवेज से संबंधित कार्यालय भी खोले गए हैं। यह सारे काम सिर्फ चार महीने के अंतराल में किए गए हैं।"
रणधीर शर्मा ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा, "कहावत तो थी कि ‘सारी खुदाई एक तरफ, जोरू का भाई एक तरफ’, लेकिन, मुझे लगता है कि व्यवस्था परिवर्तन का नारा देकर मुख्यमंत्री बने सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस कहावत को भी बदल दिया और यह सिद्ध कर दिया कि ‘सारा प्रदेश एक तरफ और उनकी पत्नी का विधानसभा क्षेत्र एक तरफ’। ऐसी राजनीति हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री कर रहे हैं।"
उन्होंने भेदभाव का आरोप लगाते हुए आगे कहा, "विपक्षी विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों के साथ भेदभाव हो रहा है, मगर कांग्रेस के विधायक भी खुद को ठगा हुए महसूस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सिर्फ अपनी पत्नी के विधानसभा क्षेत्र की चिंता कर रहे हैं, बाकी सभी विधानसभा क्षेत्रों के साथ सौलेता व्यवहार किया जा रहा है। हमारी पार्टी कांग्रेस की पक्षपातपूर्ण और विरोधाभासी राजनीति की कड़े शब्दों में निंदा करती है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Nov 2024 7:58 PM IST