राष्ट्रीय: हिंदू-मुसलमान में झगड़ा और घृणा फैलाने में लगे रहते हैं अमित शाह प्रेमचंद मिश्रा

पटना, 10 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि जब तक भाजपा है, तब तक मुसलमानों को आरक्षण नहीं मिलेगा। गृह मंत्री के इस बयान पर अब कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "अमित शाह के कहने से कुछ थोड़े ही होता है। वह तो चुनाव के समय कुछ भी बोलते हैं, उन्हें बोलने दीजिए। जो लोग संविधान और इस देश के कानून को नहीं मानते हैं, वो सिर्फ हिंदू-मुसलमान में झगड़ा और घृणा फैलाने में दिन भर लगे रहते हैं।"
प्रेमचंद मिश्रा ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे का जिक्र करते हुए कहा, " जो बंटोगे तो कटोगे जैसा नारा लगाते हैं, उनकी बातों का क्या भरोसा। संविधान ने जिसको जो अधिकार दिया है, वह मिलता रहेगा, इसके लिए हमारे नेता राहुल गांधी पूरे देश में संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं और उसी को लेकर संकल्प ले रहे हैं। साथ ही लोगों को भी संकल्पित कर रहें है कि हमें अपने संविधान की रक्षा करना है। जो संवैधानिक प्रावधान है, उसकी रक्षा के लिए हम वचनबद्ध हैं। बीजेपी वाले कुछ भी बोले, लेकिन संविधान के द्वारा दिए गए प्रावधान को कोई तोड़ नहीं सकता है और ना ही छीन नहीं सकता है। इस देश में हिंदू-मुसलमान एकता कायम रहेगी और जिसको जो अधिकार है वह मिलता रहेगा।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था, "राहुल बाबा, एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को देना चाहते हैं। अभी महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम मुस्लिम आरक्षण देंगे। कर्नाटक और हैदराबाद में दिया है, लेकिन आप लोग चिंता मत करो, जब तक भाजपा सरकार है, हम एसटी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को हाथ नहीं लगाने देंगे।"
उन्होंने आगे कहा था, "हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की परमिशन नहीं देता। मगर ये कांग्रेस और जेएमएम वाले अपने वोटबैंक के लिए मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं, लेकिन जब तक भाजपा की सरकार है और नरेंद्र मोदी हैं, तब तक हम दलितों और पिछड़ों के आरक्षण को हाथ नहीं लगाने देंगे।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Nov 2024 5:49 PM IST