राजनीति: अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में श्रीधर वेम्बू होंगे मुख्य अतिथि

नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। यह राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 22 से 24 नवंबर तक होगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मुताबिक उनके इस 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में जोहो कॉर्पोरेशन के सीईओ श्रीधर वेम्बू सम्मिलित हो रहे हैं।
विद्यार्थी परिषद के मुताबिक सीईओ श्रीधर वेम्बू युवाओं के लिए एक बड़ा प्रेरणा स्रोत हैं। उनके किए गए कार्यों से अनेक लोगों को खासतौर पर एक बड़ी ग्रामीण आबादी को एक नई दिशा प्राप्त हुई है। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस राष्ट्रीय अधिवेशन के माध्यम से देशभर के युवाओं, छात्रों और अभाविप प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि तकनीकी उद्योग एवं उद्यमिता क्षेत्र में आत्मनिर्भरता एवं स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में श्रीधर वेम्बू की भूमिका, भारत सहित पूरे विश्व के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि श्रीधर वेम्बू ने भारत के तकनीकी विकास, ग्रामीण उत्थान और शिक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव लाने का प्रयास किया है। उनका प्रयास वर्तमान में भारतीय युवाओं को एक सही रास्ता दिखाता है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि 22 नवंबर को विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में श्रीधर वेम्बू देशभर से इस अधिवेशन में भाग लेने वाले विद्यार्थी तथा प्राध्यापक प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। श्रीधर वेम्बू ने तमिलनाडु के तेनकासी जिले में जोहो कार्पोरेशन कंपनी की शुरुआत कर स्थानिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए।
तमिलनाडु के सुदूर क्षेत्र में स्थापित उद्योग द्वारा उन्होंने वहां ऐसे अवसर उपलब्ध कराए जो बड़े शहरों में अवस्थित शीर्षस्थ बहुराष्ट्रीय कंपनियों में उपलब्ध हो पाते हैं। विद्यार्थी परिषद का मानना है कि अपनी प्रतिभा तथा पुरुषार्थ के बलबूते उन्होंने ग्रामीण जीवन को उन्नत तकनीक से जोड़ने का प्रयास किया है। इसके अलावा श्रीधर वेम्बू ने तकनीकी उद्यमशीलता से ग्रामीणों को जोड़ने का जो प्रयत्न किया, वह अनुकरणीय है। राष्ट्रीय अधिवेशन में श्रीधर वेम्बू के संबोधन से युवाओं को दिशा मिलेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Nov 2024 9:57 PM IST