राजनीति: मराठवाड़ा को शरद पवार और कांग्रेस ने दिया धोखा पीयूष गोयल

लातूर, 13 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को महाराष्ट्र के लातूर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश में फिर से महायुति सरकार बनने का दावा किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि महायुति सरकार को एक बार फिर मौका देना है। हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। महायुति गठबंधन में शामिल सभी दलों की प्राथमिकता विकास करना है। ऐसे में महाराष्ट्र राज्य की प्रगति के लिए हम लोग पीएम मोदी से साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मराठवाड़ा के लोगों ने सालों तक शरद पवार और कांग्रेस का साथ दिया। लेकिन, इसके बदले उन्हें धोखा मिला है। अब यहां के लोगों ने तय कर लिया है कि प्रदेश में महायुति की सरकार फिर से बनानी है। महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों से जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबकि राज्य में महायुति के पक्ष में जबरदस्त जनता का रुझान देखने को मिल रहा है। लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच महज दो लाख मतों का अंतर था। मेरा मानना है कि आप जनता को एक बार गुमराह कर सकते हैं। लेकिन, बार-बार नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शरद पवार दस साल तक केंद्र में मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री रहे। लेकिन, उन्होंने न तो किसानों के लिए कुछ किया और न ही राज्य की जनता के लिए कुछ किया। महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार ने विकास के तमाम काम किए हैं और मुझे उम्मीद है कि राज्य की जनता हमें जीत दिलाने का काम करेगी। महायुति सरकार ने मराठा आरक्षण देने का काम किया। वहीं, कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल ने फरेब की राजनीति की और परिवारवाद को बढ़ावा दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Nov 2024 10:49 PM IST