राजनीति: ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना’ से मुफ्त में हुआ ऑपरेशन लाभार्थी

‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना’ से मुफ्त में हुआ ऑपरेशन  लाभार्थी
‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना’ मधुबनी के रहने वाले अशरफी राय के लिए वरदान साबित हुई है।

मधुबनी, 20 नवंबर (आईएएनएस)। ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना’ मधुबनी के रहने वाले अशरफी राय के लिए वरदान साबित हुई है।

दरअसल, अशरफी राय सीने के बल गिर गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने के लिए कहा। ऑपरेशन का नाम सुनकर पीड़ित व उनकी पत्नी घबरा गए। लेकिन, ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना’ के तहत अशरफी राय का सफल ऑपरेशन हो गया। इस ऑपरेशन में उन्हें एक भी रुपया नहीं लगा।

आईएएनएस से अशरफी राय ने कहा है कि सीने के बल गिर गए थे। काफी चोटें आई थी। इलाज के लिए अस्पताल आए। जहां डॉक्टरों की निगरानी में ऑपरेशन हुआ है। जब से अस्पताल में भर्ती हैं तब से ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना’ के तहत एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ है। अस्पताल में सारी सुविधाएं मिल रही हैं। समय पर खाना मिलता है। डॉक्टर भी समय-समय पर देखने के लिए आते हैं।

अशरफी राय की पत्नी इमरती देवी ने आईएएनएस से कहा कि गिरने से मेरे पति को चोट लग गई थी। अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में ऑपरेशन हुआ है। आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त में ऑपरेशन हुआ है। एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ है। सारा इलाज फ्री में हो रहा है। अस्पताल में सुविधा मिल रही है और समय-समय पर खाने-पीने दिया जा रहा है। हालांकि, बाहर से दवा लानी पड़ती है।

‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना’ का कार्ड दिखाते हुए इमरती देवी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद है। इमरती देवी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाई गई इस योजना का लाभ हम गरीबों को हो रहा है।

बता दें कि ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना’ के तहत लाभार्थी देश में कहीं भी 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा में थे। जहां उन्होंने कहा था कि आयुष्मान भारत योजना से अब तक देश में 4 करोड़ से अधिक गरीब मरीजों का इलाज हो चुका है। अगर आयुष्मान भारत योजना न होती तो इनमें से ज्यादातर लोग अस्पताल में भर्ती ही नहीं हो पाते। आयुष्मान योजना से करोड़ों परिवारों को करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Nov 2024 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story