राजनीति: अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
साहिबगंज, 30 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार-झारखंड की सीमा पर पीरपैंती प्रखंड के फौजदारी के पास फोरलेन में अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं थीं।
बता दें कि यहां पर बिहार को झारखंड से जोड़ने के लिए मुंगेर से मिर्जाचौकी तक फोरलेन का निर्माण किया जाना है। इस सड़क का निर्माण कार्य एनएचएआई के द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर फोरलेन के कार्य की वजह से आवागमन के लिए पुरानी सड़क को बंद किया जा रहा है। इससे हम गांव वालों को काफी समस्या होगी।
ग्रामीणों का कहना है कि फौजदारी गांव से हाजीपुर दियारा, बाबूपुर , बाखरपुर सहित कई गांवों को जोड़ने वाली यह सड़क ग्रामीण सड़क है। इस मार्ग पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को बिहार की ओर जाना पड़ता है और यह एकमात्र सड़क है। अगर यह सड़क बंद हो जाएगी तो हम लोगों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
धरना प्रदर्शन में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री देवकुमार यादव ने कहा है कि फोरलेन के तहत सड़क का निर्माण हो रह है। यह फोरलेन बिहार को झारखंड के साथ जोड़ता है। लेकिन. बिहार जाने के लिए जो सड़क है, उसे बंद किया जा रहा है। हमारी मांग है कि इस पर अंडर पास होना चाहिए। अंडरग्राउंड पास होने से हमें सहूलियत होगी और हम बिहार आसानी से जा सकेंगे।
ग्रामीण महिलाओं को कहना है कि छोटी-छोटी चीजों के लिए भी हम इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। यह सिर्फ सड़क नहीं है, हम लोगों के लिए लाइफ लाइन है। हम लोग मांग करते हैं कि यहां पर अंडरपास दिया जाए।
दूसरी महिला ने कहा है कि जब तक यहां पर अंडरपास नहीं दिया जाता, हम लोग विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। ग्रामीणों ने भविष्य में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Nov 2024 7:35 PM IST