राजनीति: पंजाब की डेमोग्राफी खराब हो रही है सुखपाल खैरा

चंडीगढ़, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों की तर्ज पर पंजाब में भी दूसरे प्रदेशों से आए लोगों के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा ने रविवार को आईएएनएस से बात की।
कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा विधानसभा में प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आए थे। वहीं, रविवार को दोबारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इसी बीच उन्होंने आईएएनएस को बताया, "पंजाब में हमने विधानसभा के स्पीकर को जनवरी 2023 में एक प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया था। जिसमें प्रदेश में बाहर से आ रहे लोगों, चाहे वह काम के सिलसिले में या पक्के तौर पर रहने के लिए आ रहे हों, उसे लेकर एक कानून बनाएं। हिमाचल और उत्तराखंड में इसे लेकर कानून है। कोई भी बाहर का व्यक्ति पंजाब में बिना शर्त पूरे किए यहां पर परमानेंट रेजिडेंट वोटर और सरकार नौकरी नहीं ले। यह अकेले हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात और अन्य राज्य में यह नियम है।"
उन्होंने कहा, "पंजाब में हमारी डेमोग्राफी खराब हो रही है। हमारी आबादी का संतुलन बिगड़ रहा है। पंजाब में पंजाबी भाषा सबसे ज्यादा बोली जाती है, यहां सिख आबादी बहुसंख्यक है, जबकि, देश के अन्य हिस्सों में उनकी आबादी सिर्फ दो फीसदी है। अगर हम बिना किसी कानून या रिकॉर्ड के इस तरह बाहर के लोगों को पंजाब में आने दें, तो हमारी पहचान को खतरा है।"
कांग्रेस विधायक ने आगे कहा कि पंजाब में क्राइम बहुत हो रहा है, लेकिन यहां पर इससे जुड़ा कोई रिकॉर्ड नहीं है कि कौन कहां से आया और किसने क्राइम किया। इसलिए यह कानून हमारे डेमोग्राफी सिचुएशन को बचाने के लिए बहुत जरूरी है। बहुत दुख की बात है कि इस बिल को पेश किए दो साल हो गए हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाला हुआ है। भगवंत मान सरकार इस पर बहस नहीं करवा रही है। मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि उनका पंजाब पर ध्यान है या नहीं। अगर यह बिल पास हो जाएगा तो हम अपनी मांग छोड़ देंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Dec 2024 9:50 PM IST