राजनीति: मोहन भागवत के बयान पर बोले जयंत पाटिल, जनसंख्या बढ़ने से समस्याएं बढ़ेंगी

महाराष्ट्र एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के जनसंख्या बढ़ाने संबंधी बयान पर रविवार को कहा कि ऐसा करने से देश समस्याओं में और घिर जाएगा।

मुंबई, 1 दिसंबर (आईएनएस)। महाराष्ट्र एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के जनसंख्या बढ़ाने संबंधी बयान पर रविवार को कहा कि ऐसा करने से देश समस्याओं में और घिर जाएगा।

जयंत पाटिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यदि जनसंख्या दर बढ़ती है तो भारत की परिस्थिति क्या रहेगी, इस बारे में आप सोच भी नहीं सकते। देश की आबादी बहुत बढ़ चुकी है। इसके बाद जनसंख्या दर बढ़ाने से कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं। पानी की समस्या हो सकती है, अनाज की समस्या हो सकती है, अन्य समस्याएं हो सकती हैं। यदि मुझे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिलने का मौका मिला तो पूछंगा कि वह यह अपील क्यों कर रहे हैं?

जयंत पाटिल ने कहा कि अजित पवार अभी नए मंत्रिमंडल में शामिल हो जाएंगे। आरएसएस प्रमुख जो कहेंगे वह अजित पवार को मानना होगा। उनके सामने कोई दूसरा चारा नहीं है। तो उनको पहला यह निर्णय करना पड़ेगा कि अगर आपको दो बच्चे हैं तो तीसरा बच्चा या चौथा बच्चा है, पांचवा बच्चा है, छठा बच्चा हो, तो भी आप चुनाव लड़ सकते हैं। यह निर्णय अब जल्द से जल्द करेंगे हम इसकी अपेक्षा रखते हैं।

उल्लेखनीय है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या वृद्धि की दर (प्रजनन दर) में गिरावट पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि जब किसी समाज की जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे गिर जाती है, तो वह समाज धीरे-धीरे नष्ट हो जाता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Dec 2024 11:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story