राजनीति: एकनाथ शिंदे की तबियत खराब, शपथग्रहण समारोह में जाने पर चिकित्सक लेंगे निर्णय संजय शिरसाट

मुंबई, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे की खराब तबियत और शपथ लेने के सस्पेंस पर पार्टी विधायक संजय शिरसाट ने मंगलवार को अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिंदे को काफी तेज बुखार है। उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल जाना पड़ा है। मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे और शपथग्रहण समारोह में भाग लेंगे।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मंगलवार को एकनाथ शिंदे के पास जो डॉक्टर आए थे, तब उनकी तबियत ठीक नहीं थी। उनके शरीर का तापमान काफी ज्यादा था। उनका ब्लड सैंपल लिया गया था, जो टेस्ट के लिए भेजा गया था। उन्हें मंगलवार को जुपिटर अस्पताल जाना पड़ रहा है। डॉक्टरों की निगरानी में सभी प्रक्रियाएं चल रही हैं, लेकिन इस समय ज्यादा जानकारी देना संभव नहीं है। यह जरूर कहा जा सकता है कि सभी टेस्ट जुपिटर अस्पताल में किए जाएंगे और उसके बाद डॉक्टर जो भी निर्णय लेंगे, उसी आधार पर उनका इलाज किया जाएगा।"
उन्होंने आगे कहा, "डॉक्टर यह तय करेंगे कि उन्हें बाहर जाने की अनुमति है या नहीं। यह भी डॉक्टर की सलाह पर निर्भर करेगा, लेकिन फिलहाल उन्हें अपनी तबियत ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए और जल्दबाजी में कोई अन्य फैसला नहीं लेना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि भगवान उन्हें शक्ति देंगे और वे जल्द ही शपथ लेने के लिए आ जाएंगे।"
महाराष्ट्र की संभावित कैबिनेट पर उन्होंने कहा, "तीनों नेता, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार बैठकर इस मुद्दे पर फैसला करेंगे कि कैबिनेट क्या हो। अभी तक इस पर कोई बहस या चर्चा नहीं हुई है और किसी विभाग की जिम्मेदारी भी किसी को नहीं दी गई है।"
उन्होंने कहा, "जब उनकी चर्चा होगी, तब ही यह तय होगा कि क्या किया जाए। मंत्रिमंडल का विस्तार रुकने वाला नहीं है। फिलहाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता बुधवार की शाम बैठक करने आ रहे हैं। उस बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसके आधार पर आगे की प्रक्रिया तय होगी। फिर शाम में या शायद रात में, मुख्यमंत्री का नाम घोषित किया जाएगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Dec 2024 9:16 PM IST