राजनीति: किसानों में उत्साह रहेगा तो देश महाशक्ति के रूप में उभरेगा नीरज कुमार

किसानों में उत्साह रहेगा तो देश महाशक्ति के रूप में उभरेगा  नीरज कुमार
जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा किसानों से किए गए अधूरे वादों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया दी।

पटना, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा किसानों से किए गए अधूरे वादों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया दी।

जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देश में संवैधानिक पद पर हैं। उन्होंने किसानों के मुद्दों पर चिंता जताई है। हालांकि, किसान संगठनों और कृषि मंत्री के बीच पिछले समझौतों या उनसे जुड़े मसौदों के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। लेकिन, इतना समझते हैं कि किसानों की जो भी भावना है, उनके साथ बातचीत की जानी चाहिए। किसान के मन में पीड़ा और दुख नहीं होना चाहिए। किसानों में उत्साह रहेगा तो देश महाशक्ति के रूप में उभरेगा।

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को संभल जाने से रोके जाने पर नीरज कुमार ने कहा कि संभल में जो दुखद घटना हुई। यह सबके लिए चिंता का विषय है। संभल में निषेधाज्ञा लागू है। ऐसी स्थिति में हर राजनीतिक दल को केवल राजनीतिक इच्छापूर्ति के लिए नहीं जाना चाहिए। जिला प्रशासन ने वहां पर किस आधार पर निषेधाज्ञा लगाया है, यह तो प्रशासन के लोग ही बता सकते हैं। राजनीतिक दलों को अपनी इकाइयों को इस संदर्भ में लगाया जाना चाहिए, जिससे समाज में अमन-चैन कायम रहे। संभल की घटना ने समाज में अमन-चैन बाधित करने का संकेत दिया है। हम लोगों को अमन-चैन कायम रखने के लिए काम करना चाहिए।

बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संभल की यात्रा करना चाहते थे। लेकिन, गाजीपुर बॉर्डर पर उन्हें पुलिस द्वारा रोक दिया गया। प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि भाजपा न्याय की आवाज से डरती है। भाजपा इंसानियत और मोहब्बत से डरती है। भाजपा भाईचारे और एकता से डरती है। भाजपा अपने 'नफरत के बाजार' को बचाने के लिए 'मोहब्बत के हर सन्देश' को बैरिकेड कर देना चाहती है। लेकिन, न तो मोहब्बत का सन्देश रुकेगा, न ही सच्चाई की आवाज दबेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Dec 2024 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story