मानवीय रुचि: संभल हिंसा के पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश की पुलिस कर रही जांच भूपेंद्र चौधरी

बुलंदशहर, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। संभल हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसके पीछे कोई अंतरराष्ट्रीय साजिश हो सकती है।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे का आदेश दिया गया, लेकिन जिस तरह से सर्वे टीम के काम में बाधा डाली गई, पथराव किया गया और भीड़ ने हमला किया। ये निंदनीय है। इस घटना को लेकर पुलिस ने गंभीर चिंता जताई है। इसके पीछे कोई अंतरराष्ट्रीय साजिश हो सकती है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि यह समाजवादी पार्टी से जुड़े दो परिवारों के बीच सत्ता संघर्ष प्रतीत होता है, जो असफलताओं के बाद फिर से पैर जमाने की उनकी कोशिशों को दर्शाता है। यूपी उपचुनाव में सपा के वोट बैंक में जिस तरह से सेंधमारी हुई है। इससे वो भयभीत है।
बीआर अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि देश भर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता डॉ. अंबेडकर को याद कर रहे हैं। हम सब मिलकर भीमराव अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलें। संविधान के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को एकजुट करना, भारत को सही रास्ते पर ले जाना हम लोगों का संकल्प होना चाहिए। भीमराव अंबेडकर ने हमेशा समाज में समानता, न्याय और भाईचारे की बात की। उनका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेष रूप से दलितों और पिछड़े वर्गों, को अधिकार और सम्मान दिलाना था। संविधान के माध्यम से उन्होंने एक ऐसा ढांचा तैयार किया, जो समाज के सभी वर्गों को समान अवसर और अधिकार देता है।
वहीं उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है। विशेष रूप से अति संवेदनशील और मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जुमे की नमाज को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है। इसी सिलसिले में कन्नौज, गाजियाबाद और बहराइच पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा और प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पेट्रोलिंग की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Dec 2024 7:53 PM IST