राजनीति: इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व कौन करेगा यह गठबंधन में शामिल दल करेंगे तय तारिक अनवर

नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद तारिक अनवर ने शनिवार को आईएएनएस से बातचीत करते हुए कई राजनीतिक मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और मायावती के बयान पर अपनी राय व्यक्त की।
तारिक अनवर ने ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जताने पर कहा कि इंडिया गठबंधन में कई पार्टियां शामिल हैं और इस गठबंधन का नेतृत्व सामूहिक रूप से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में कई पार्टियां काम करती हैं। जो भी फैसला होगा, वह सभी दलों द्वारा सामूहिक रूप से लिया जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा हाल ही में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तारिक अनवर ने कहा, "दिल्ली की जनता तय करेगी कि उन्हें किसे अगले चुनाव में अवसर देना है और किसे नहीं। मैं समझता हूं कि चुनाव में ही फैसला होगा कि जनता किसे मौका देने का काम करेगी। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वह अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं कर पाए हैं, लेकिन अगली बार अगर जनता उन्हें मौका देती है, तो वह वादे पूरे करेंगे।
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच मुस्लिम वोटों को लेकर चल रही होड़ पर मायावती के बयान पर तारिक अनवर ने कहा कि मायावती कंफ्यूज्ड हैं, वह नहीं जानती हैं कि उन्हें किस दिशा में जाना चाहिए। कभी वह इस तरफ होती हैं, कभी उस तरफ। राजनीति में इस प्रकार की अनिश्चित स्थिति ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकती।
बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस ने बांग्लादेश के मुद्दे पर चुप्पी साध ली है। दूसरी तरफ, मुस्लिम वोट के लिए 'संभल-संभल' चिल्ला रही है। उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस संभल में हुई हिंसा की आड़ में मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Dec 2024 7:39 PM IST