राजनीति: बिहार युवाओं के जरिए विधानसभा चुनाव में फतह की तैयारी कर रही भाजपा

बिहार भाजपा संगठन में बड़े फेरबदल की तैयारी शुरू कर दी। प्रदेश कार्यालय में लगातार बैठकों का दौर जारी है। इस बीच, कहा जा रहा है कि इस महीने तक मंडल और जिला स्तर की नई टीम की घोषणा हो सकती है तथा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल नए साल में अपनी नई टीम की भी घोषणा करेंगे। इस बीच, कहा जा रहा है कि भाजपा युवाओं को दायित्व सौंपने की तैयारी में जुटी है।

पटना, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार भाजपा संगठन में बड़े फेरबदल की तैयारी शुरू कर दी। प्रदेश कार्यालय में लगातार बैठकों का दौर जारी है। इस बीच, कहा जा रहा है कि इस महीने तक मंडल और जिला स्तर की नई टीम की घोषणा हो सकती है तथा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल नए साल में अपनी नई टीम की भी घोषणा करेंगे। इस बीच, कहा जा रहा है कि भाजपा युवाओं को दायित्व सौंपने की तैयारी में जुटी है।

पार्टी के एक नेता कहते हैं कि पार्टी इस बार दो टर्म से ज्यादा समय तक जिलाध्यक्ष पद पर रहने वाले नेताओं को फिर से जिला अध्यक्ष नहीं बनाएगी। उन्होंने दावा किया कि 60 साल से ज्यादा उम्र के नेता इस बार जिलाध्यक्ष नहीं बन पाएंगे। इसके अलावा पार्टी मंडल स्तर पर भी बड़ा बदलाव करने वाली है। अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। अगले साल की शुरुआत में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल अपनी नई टीम की टीम की घोषणा भी कर सकते हैं।

जायसवाल अभी तक पूर्व अध्यक्ष सम्राट चौधरी की बनाई गई टीम के साथ काम करते आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इस क्रम में जायसवाल संविधान का पालन करते हुए एक व्यक्ति एक पद का फॉर्मूला लागू कर अन्य कार्यकर्ताओं को प्रदेश कमेटी में जगह देना चाहते हैं। ऐसे में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) से लेकर बोर्ड, आयोग और निगम में कई पदाधिकारियों को स्थान मिल चुका है। ऐसे में कई प्रदेश पदाधिकारियों को बाहर करने की तैयारी हो रही है।

वैसे, भाजपा के सूत्र का दावा है कि प्रदेश अध्यक्ष अधिकांश युवाओं को अपनी टीम में स्थान देने की योजना बना चुके हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं की सूची तैयार होने की बात भी कही जा रही है। सूत्रों का दावा है कि पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं के नाम की सूची विभिन्न स्तर पर सूचीबद्ध की जा रही है। इससे पहले भाजपा के कई जिलाध्यक्षों को भी दायित्व दिया गया था।

--आईएएनएस

एमएनपी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Dec 2024 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story