राजनीति: सदन के अंदर और सड़क पर जनता के मुद्दों को उठाएगा विपक्ष अमीन पटेल

मुंबई, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता अमीन पटेल ने रविवार को आईएएनएस से बात करते हुए विपक्ष की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम हमेशा जनता के साथ खड़ा रहना है।
अमीन पटेल ने कहा कि जिस प्रकार से लोगों पर अत्याचार और अन्याय हो रहा है, उसी को लेकर विपक्ष सख्ती से आवाज उठाएगा।
उन्होंने कहा कि लोगों की आवाज उठाने के लिए हमने शपथ ली है। उनकी पार्टी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटने वाली नहीं है। हम महाराष्ट्र के हित में काम करेंगे और विपक्ष सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह जनता के मुद्दों को उठाएगा।
इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व को लेकर ममता बनर्जी की इच्छा पर अमीन पटेल ने कहा कि यह इंडिया ब्लॉक का मुद्दा है। हमारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस पर चर्चा करेंगे। दिल्ली में इंडिया ब्लॉक के वरिष्ठ नेताओं की बैठक होगी, जहां इस मुद्दे पर बात की जाएगी।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश को बेहतरीन नेतृत्व दे रहे हैं और पिछले छह महीनों में संसद में बदलाव देखने को मिले हैं। राहुल गांधी पिछले छह महीनों में संसद में महत्वपूर्ण परिवर्तन ला रहे हैं। बिल को अब जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी में भेजा जा रहा है, विपक्ष अब इंडिया ब्लॉक में सक्रिय हो गया है।
इस बीच, जम्मू-कश्मीर की नेता इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व को 'बीमारी' कहे जाने पर भी अमीन पटेल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने धर्म और मजहब को अपनाने का पूरा अधिकार है। इस देश में हम गंगा-जमुनी तहज़ीब में रहते हैं, और हर धर्म की इज्जत करते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Dec 2024 5:22 PM IST